धनबाद : साइबर अपराधियों ने केंदुआडीह निवासी एक प्राइवेट शिक्षक सुशील पांडेय से 25 हजार रुपये की ठगी कर ली. साइबर थाना में शिकायत की गयी है. शिक्षक के अनुसार गुरुवार की सुबह उन्हें एक कंपनी के नाम पर मैसेज आया. इसमें एक लाख रुपये नकद व एक बाइक देने की बात लिखी थी. उसमें एक फोन नंबर भी था.
उक्त नंबर पर फोन करने पर सुशील पांडेय को बताया गया कि उन्हें इनाम मिला है. इसके लिए उन्हें उक्त नंबर पर जियो का 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. जब श्री पांडेय ने रिचार्ज करा दिया तो थोड़ी देर बाद उन्हें एक नंबर से फोन आया. कहा गया कि आज आपके घर में बाइक व पैसे लेकर एक युवक पहुंचेगा.
इसके लिए वह अपना पूरा पता लिखा दें. पता लिखाने के थोड़ी देर के बाद उन्हें फोन आया कि बाइक व पैसे तो मिल जायेंगे, मगर बाइक की इंश्योरेंस के लिए उन्हें 17 हजार रुपये देने होंगे. इसके बाद शिक्षक ने भीम एप के जरिये उन्हें पैसे दे दिये. थोड़ी देर के बाद उन्हें फिर फोन आया. इस बार कहा गया कि उनकी लॉटरी एक लाख 25 हजार रुपये की है. इसलिए उन्हें आठ हजार रुपये और जमा कराने होंगे. इस बार शिक्षक ने पैसे जमा कराने से मना कर दिया. इस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें एक नंबर दिया और कहा कि यह उस कस्टमर का नंबर है जिन्हें कल इनाम मिला है.
वह उनसे बात कर लें. सुशील पांडेय ने जब उक्त नंबर पर बात की तो उस व्यक्ति ने कहा कि उन्हें भी पैसे जमा करने के बाद ही इनाम की राशि मिली थी. इस पर श्री पांडेय ने यकीन कर लिया और आठ हजार जमा कर दिये. पैसे जमा करने के बाद जब पहले वाले नंबर पर फोन किया गया तो फोन स्वीच ऑफ आने लगा. इधर पुलिस ने बताया कि यह साइबर ठगी का मामला है.