25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बूंदाबांदी के बीच रांची पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रांची : पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी के प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 10:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. वे एयर फोर्स के विशेष विमान से यहां आये हैं. हल्की बूंदाबांदी के बीच राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री […]

रांची : पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी के प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 10:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. वे एयर फोर्स के विशेष विमान से यहां आये हैं. हल्की बूंदाबांदी के बीच राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, भाजपा के विधायक और महापौर सहित पार्टी के अन्य वरीय अधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया. राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों से मुलाकात के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राजभवन की ओर प्रस्थान कर गये.

स्थानीय नृत्य मंडली ने पेश की झारखंड की सांस्कृितक झलक : उनके काफिले के बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं में जोश भर गया था. वे पार्टी और प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगा रहे थे. साथ ही स्थानीय नृत्य मंडली की ओर से पारंपरिक नृत्य पेश किया गया. इसमें भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हो गये. कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के काफिले पर फूलों की वर्षा कर रहे थे.
रात 10:42 बजे एयरपोर्ट से निकला पीएम का काफिला : रात 10:42 बजे एयरपोर्ट के पुराने वीआइपी गेट से प्रधानमंत्री का काफिला बाहर निकला. उनका काफिला बाहर निकलते ही पूरे प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था और जगह-जगह पर यातायात को रोक दिया गया था. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन के बीच हरमू बाइपास पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे. जगह-जगह पीसीआर तैनात थी.
हालांकि रात को इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम थी, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वाहनों की आवाजाही इस सड़क पर पूरी तरह रोक दी गयी थी. लोग उत्सुकता वश प्रधानमंत्री का काफिला देखने के लिए सड़कों के किनारे खड़े हो गये थे. जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा लोग हाथ हिलाने लगे. प्रधानमंत्री ने भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.
रात 10:58 बजे राजभवन पहुंचे प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला देर रात 10:58 बजे राजभवन पहुंचा. प्रधानमंत्री के आने को लेकर राजभवन के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
रैफ के जवान भी तैनात किये गये थे. प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही एटीआइ के पहुंचा, पुलिस अधिकारी हरकत में आ गये और जाकिर हुसैन पार्क के पास बैरिकेडिंग कर दी गयी, ताकि कोई वाहन राजभवन की तरफ न आ सके.
आज पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी के प्रभात तारा मैदान में आमलोगों के बीच योग करेंगे प्रधानमंत्री
एयरपोर्ट से जैसे ही बाहर निकला प्रधानमंत्री का काफिला, उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता लगाने लगे नारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें