रांची : नागपुरी फिल्म में काम दिलाने के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों बबलू, खालिद और यशराज को बुधवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली है. खालिद ने पुलिस को बताया कि वह नाबालिग को पहले बस स्टैंड से भरमटोली पहाड़ ले गया था.
जहां उसने रेप किया. इसके बाद उसने अपने दो दोस्तों के पास नाबालिग को ले गया. उन दोनों ने भी दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के आरोप में महिला थाना में केस दर्ज हुआ था. जबकि केस के आइओ लोअर बाजार थाना के दारोगा हैं. केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी थी, जिसके कारण सभी पकड़े गये.
दुष्कर्म के आरोप से बरी : दूसरी ओर दुष्कर्म अौर पोक्सो एक्ट के आरोपी पिंटू बैठा को कोर्ट ने बरी कर दिया. पिंटू के खिलाफ लगाये गये आरोप ट्रायल में साबित नहीं किये जा सके. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. जांच अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि घटना स्थल से भी दुष्कर्म से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले.