15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गोस्सनर कॉलेज के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के 45 में से 40 विद्यार्थी हुए फेल

परीक्षार्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप कुलपति का किया घेराव विद्यार्थियों ने फिर से कॉपी की जांच और रिजल्ट प्रकाशन की मांग की, कुलपति ने कार्रवाई का दिया आश्वासन रांची : गोस्सनर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. विद्यार्थियों का आरोप था […]

परीक्षार्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप कुलपति का किया घेराव
विद्यार्थियों ने फिर से कॉपी की जांच और रिजल्ट प्रकाशन की मांग की, कुलपति ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
रांची : गोस्सनर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. विद्यार्थियों का आरोप था कि कॉलेज के पीजी भूगोल के रिजल्ट में काफी गड़बड़ी है. पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में कॉलेज से कुल 45 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 40 फेल हो गये हैं.
विद्यार्थियों का कहना है कि अधिकतर विद्यार्थियों को दस से कम अंक आये हैं. कुछ विद्यार्थियों को तो मात्र एक या दो अंक मिला है. स्नातक में अपने कॉलेज में टॉपर रहे विद्यार्थी भी पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में फेल हो गये हैं. विद्यार्थियों ने कुलपति से फिर कॉपी की जांच और रिजल्ट प्रकाशन की मांग की. विद्यार्थियों का कहना था कि पीजी सेमेस्टर वन का रिजल्ट जारी हुए लगभग 15 दिन हाे गया, पर न तो कॉलेज प्रशासनऔर न ही विश्वविद्यालय प्रशासन मामले में विद्यार्थियों को कोई जवाब दे रहा है. इससे विद्यार्थियों में काफी आक्रोश है.
कुलपति ने विद्यार्थियोंको आश्वासन दिया कि वह मामले की जांच करायेंगे. रिजल्ट प्रकाशन में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई होगी, तो फिर से रिजल्ट जारी किया जायेगा. कुलपति का घेराव करने वालों में कृष्णा मिश्रा, भागवत कुमार, गणेश यादव, शुभम पुरोहित, राजीव पांडेय समेत अन्य विद्यार्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें