कटिहार : भीषण गर्मी व आग उगल रही धूप ने बुधवार को भी लोगों को परेशान किया. सुबह आठ बजे के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया धूप व गर्मी बढ़ती चली गयी. पूर्वाह्न 11 बजे ही शहर में सन्नाटा पसर गया. दोपहर 12 बजे के बाद शहर की कई दुकानें बंद हो गयी. सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. जरूरी काम से ही लोग अपने घरों व ऑफिस से बाहर निकल रहे थे.
Advertisement
अधिकतर कोचिंग संस्थान खुले रहे प्रचंड धूप में मजदूर काम करते मिले
कटिहार : भीषण गर्मी व आग उगल रही धूप ने बुधवार को भी लोगों को परेशान किया. सुबह आठ बजे के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया धूप व गर्मी बढ़ती चली गयी. पूर्वाह्न 11 बजे ही शहर में सन्नाटा पसर गया. दोपहर 12 बजे के बाद शहर […]
दो पहिया वाहन चालक तेज धूप के थपेड़ों से बचने के लिए कई उपाय कर रही सड़क पर चलते देखे गये. सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. बहुत कम लोग अपने काम से कार्यालय पहुंच रहे हैं. दरअसल धूप इतनी तेज पड़ रही है कि लोगों को लू लगने का खतरा बना हुआ है.
ऐसे में लोग अपने घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. लगातार पड़ रही गर्मी व आग उगलती धूप से हर तबका परेशान हो गया है. खाकर मजदूर वर्ग के रोजी रोटी पर भी असर पड़ रहा है. मजदूरों का कहना है कि यदि इसी तरह तेज धूप होती रही तो हमलोगों को भूखे मरने की नौबत आ पड़ेगी. जबकि दुकानदार, ढेला, रिक्शा से जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए आग उगलती धूप परेशानी भरा साबित हो रहा है.
आंगनबाड़ी केंद्रों का भी हो रहा है संचालन
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हीटवेव से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं कोचिंग-ट्यूशन संस्थानों को 22 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए सभी तरह के मजदूरों के काम करने की समय सीमा भी निर्धारित किए है.
पर इस गर्मी का कोई फर्क आईसीडीएस निदेशालय को नहीं पड़ रहा है. बुधवार को भी जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहुंचे. दिन के 11:00 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र में विद्यालय पूर्व शिक्षा दी गयी. दूसरी तरफ जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग एवं ट्यूशन संस्थान खुले रहे. ऐसे संस्थान के संचालकों पर डीएम के आदेश का कोई खौफ नजर नहीं आया.
हालांकि शहरी क्षेत्र के कुछ संस्थान बंद नजर आया. पर अधिकांश संस्थानों में छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि जिले में 3234 आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है. एक आंगनबाड़ी केंद्र में 40 बच्चे पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए नामांकित है. पर औसतन 20 से 25 बच्चे इस इस कड़ी धूप में आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचते है.
इस बीच आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बुधवार को एक पत्र जारी कर आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में समय परिवर्तन की है. डीपीओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गुरुवार से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि सभी सरकारी विद्यालय में भी भीषण गर्मी व तपिश की वजह से पठन पाठन स्थगित कर दिया गया है.
प्रशासन भी आदेश जारी कर भूल गया मनमानी करने वालों पर कब होगी कार्रवाई ?
भीषण गर्मी में आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में कोचिंग व ट्यूशन संचालकों पर डीएम के आदेश का कोई असर नहीं है. डीएम ने 22 जून तक सभी कोचिंग एवं ट्यूशन संस्थान सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
पर बुधवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश कोचिंग एवं ट्यूशन संस्थान खुले रहे. शहर के शिव मंदिर चौक, पानी टंकी चौक, कल्याण चौक, दुर्गास्थान चौक, केबी झा कॉलेज रोड, डीएस कॉलेज रोड, विनोदपुर आदि विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे कोचिंग संस्थान खुले थे.
कई कोचिंग संचालकों से बातचीत के दौरान यह पता चला कि बंद को लेकर उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं है. कल्याण चौक पर एक कोचिंग संस्थान के संचालक ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी. पर गुरुवार से अब कोचिंग संस्थान का संचालन नहीं होगा. स्थिति सामान्य होने पर ही कोचिंग का संचालन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement