Advertisement
कौन बनेगा बाहुबली प्रतियोगिता में ग्रामीण डाक सेवकों ने लहराया परचम
बांका : भारतीय डाक विभाग में चल रहे स्किल इंडिया ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत कौन बनेगा बाहुबली प्रतियोगिता में ग्रामीण डाक सेवकों ने वित्तीय समायोजन में सहभागिता के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए, पूर्वी क्षेत्र बिहार के पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार ने बताया है कि प्रशिक्षण के जरिये डाक […]
बांका : भारतीय डाक विभाग में चल रहे स्किल इंडिया ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत कौन बनेगा बाहुबली प्रतियोगिता में ग्रामीण डाक सेवकों ने वित्तीय समायोजन में सहभागिता के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए, पूर्वी क्षेत्र बिहार के पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार ने बताया है कि प्रशिक्षण के जरिये डाक सेवकों में कार्य दक्षता में वृद्धि हुई है.
सूबे के 676 ग्रामीण डाक सेवकों ने अर्हता प्राप्त की एवं 42 करोड़ के डिजिटल लेन-देन के उपलब्धि के साथ सूबे पूरे देश में द्वितीय स्थान पर रहा. जिसमें बांका, भागलपुर, कटिहार आईपीपीबी शाखा अलग-अलग कैटेगरी में अव्वल रहे. भागलपुर के महिला ग्रामीण डाक सेवक प्रिया सूबे की टॉपर रही. ग्राहकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ने के मामले में बांका के प्रथम पांच ग्रामीण डाक सेवक स्किल इंडिया प्रोग्राम में टॉपर रहे है. जिसमें जिले के कटोरिया के ललन कुमार यादव, रिचर्ड पैट्रीक वुड व प्रभाष कुमार भारती बौंसी के तपन राज एवं बाराहाट के नीलू कुमार का नाम शामिल है.
उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के राज्य में सर्वाधिक 9088 शाखा, सेवा केंद्रों व डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा को देखते हुए पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से सभी प्रकार की सब्सिडी व डीबीटी भुगतान के लिए आईपीपीबी को अधिकृत किया है. इसके अलावा कम समय में आईपीपीबी ने सुबे में 10 लाख से अधिक खाते खोले है. जिसमें विगत दो माह के अंदर करीब दो लाख खाते खाले गये है.
ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल बैंकिंग व स्टेप बैंकिंग सुविधा मुहैया करायी गयी है. वही डाक अधीक्षक भागलपुर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आईपीपीबी एकाउंट को डाकघर बचत खाता से जोड़ सकते है. उपभोक्ता आवर्ती जमा खाता, सुकन्या समृद्धि खातों में मासिक किस्तों को अपने मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे राशि जाम कर सकते है. साथ ही क्यूआर कार्ड से डाकघरों में अपने पत्रों का प्रेषण करने के लिए नगदी रहित भुगतान कर सकते है.
इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक बांका के नीरज कुमार चौधरी व आईपीपीबी शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार ने बताया कि जिले में आईपीपीबी के 17 हजार से अधिक खाते खुल चुके है एवं 52 लाख से ज्यादा के डिजिटल लेन-देन की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement