सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत किये जा रहे वाटर सप्लाई के मेन पाइप में साकेतधाम थाना ठाकुरबाड़ी चौक के समीप भूमिगत पाइप में लिकेज के कारण सप्लाई वाटर पाइप के माध्यम से लोगों के घरों तक नाला का गंदा पानी पहुंच रहा है. इस यूनिट से जकड़पुरा काली स्थान, सूर्यगढ़ा बाजार, पुरानी बाजार, बाबा धाम, जगदीशपुर आदि के इलाके में जलापूर्ति होता है.
Advertisement
सप्लाई वाटर से घरों में पहुंच रहा नाले का गंदा पानी, लोगों में बढ़ा बीमारी का खतरा
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत किये जा रहे वाटर सप्लाई के मेन पाइप में साकेतधाम थाना ठाकुरबाड़ी चौक के समीप भूमिगत पाइप में लिकेज के कारण सप्लाई वाटर पाइप के माध्यम से लोगों के घरों तक नाला का गंदा पानी पहुंच रहा है. इस यूनिट से जकड़पुरा काली स्थान, सूर्यगढ़ा […]
भाकपा नेता कैलाश प्रसाद सिंह उर्फ इंजीनियर, पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा के ऋषि साव, चेंबर उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पू केडिया, अंकित केडिया सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सप्लाई वाटर से नाला का गंदा पानी आ रहा है. लोगों का कहना है कि पानी का उपयोग लोग पीने के काम में भी करते है. गंदा पानी के कारण महामारी फैलने की प्रबल संभावना है. इस बारे में विभाग के आलाधिकारी को शिकायत किया गया लेकिन अब तक लिकेज ठीक नहीं हुआ.
लोगों के मुताबिक कुछ इलाके में सप्लाई वाटर का पानी नहीं जा रहा. लिकेज के कारण भी अधिकतर घरों तक सप्लाई वाटर का पानी पहुंचने में परेशानी हो रही है. इस संबंध में पुछे जाने पर ऑपरेटर बच्चू सिंह ने बताया कि जियो फाइवर को जमीन के अंदर बिछाने के क्रम में सप्लाई वाटर के मेन पाइप में छेद हो गया जिससे नाला का पानी पाइप में चला जाता है.
सप्लाई वाटर चालू करने के लिये जब मोटर स्टार्ट किया जाता है तो शुरुआत में नल से गंदा पानी आ रहा है जिससे परेशानी बनी हुई है. साकेतधाम थाना ठाकुरबाड़ी चौक के समीप के एक ग्रामीण की शिकायत के बाद वाटर सप्लाई तीन-चार दिन बंद रखकर लिकेज बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली.
लिकेज संभवतः एनएच 80 के नीचे है जिसे बंद नहीं किया जा सका है. भाकपा नेता कैलाश प्रसाद सिंह उर्फ इंजीनियर ने थाना चौक के समीप वाटर सप्लाई के पाइप में आये लिकेज को बंद करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि विभागीय पदाधिकारी शिकायतों की अनसुनी कर रहे है. खराब चापाकल की मरम्मति में भी लापरवाही बरती जा रही है. मामले को लेकर जब पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता हरेराम के मोबाइल नंबर 8544428590 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement