14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एक माह के लिए की गयी स्थगित

बीहट : हर्ल खाद कारखाना के नवनिर्माण में मजदूरों के शोषण व श्रम कानून का उल्लंघन को लेकर सेल्फ फॉर सोसाइटी के सदस्य शंभु कुमार द्वारा बीस जून को घोषित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है.उक्त घोषणा बुधवार को हर्ल कारखाना के गेट पर मजदूर एकता केंद्र की गेट […]

बीहट : हर्ल खाद कारखाना के नवनिर्माण में मजदूरों के शोषण व श्रम कानून का उल्लंघन को लेकर सेल्फ फॉर सोसाइटी के सदस्य शंभु कुमार द्वारा बीस जून को घोषित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है.उक्त घोषणा बुधवार को हर्ल कारखाना के गेट पर मजदूर एकता केंद्र की गेट मीटिंग के जरिये महामंत्री राजकिशोर सिंह ने दी.
उन्होंने कहा कि विगत दिनों बेगूसराय सांसद से प्रतिनिधिमंडल वार्ता के दौरान आश्वासन मिला कि बेगूसराय के विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम कर रहे तमाम ठेका श्रमिकों को श्रमेव जयते का शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा.
घोषणा के बाद आरएलसी पटना द्वारा भी यह आश्वासन दिया गया कि ठेका मजदूरों के सभी तरह के भुगतान के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक डिजिटल पोर्टल की शुरु आत हुई है. केंद्रीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत ठेका श्रमिकों को इसके साथ जोड़ने और ठेका श्रमिकों की तमाम समस्याओं के निवारण के लिए क्षेत्रीय श्रम कमिश्नर कार्यालय द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता का भी आश्वासन दिया गया.
इसी दिशा में संगठन द्वारा भीषण गर्मी और लू को देखते हुए कार्य अवधि में परिवर्तन करने का आग्रह हर्ल प्रबंधन से किया गया जिसे मानते हुए तत्काल प्रबंधन द्वारा समय में बदलाव किया गया. मजदूर एकता केंद्र के अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित श्रमेव जयते और प्रधानमंत्री के गरीब श्रमिक सशक्तीकरण मुहिम को लेकर संगठन लगातार आगे बढ़ रहा है. इसके लिए हमें किसी दूसरे संगठन के लोगों से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.
हमारा अभियान नये भारत निर्माण की दिशा में जिले में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है. सेल्फ फॉर सोसाइटी के सदस्य शशिभूषण कुमार ने कहा कि अगर तीस दिन के अंदर ठेका श्रमिकों के भुगतान को पोर्टल के माध्यम से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू नहीं होती है और श्रमिकों की समस्याओं का निवारण नहीं हुआ तो अठारह जुलाई से पुन:आंदोलन किया जायेगा .गेट मीटिंग में मंजेश, बबलू, सुशील, दिनेश यादव, राजेश, उमेश, संजय, अरविंद राय सहित विभिन्न कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें