17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क िनर्माण में गड़बड़ी की शिकायत

आरा : आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह की सांसद निधि से जगदीशपुर प्रखंड के पश्चिमी आयर पंचायत अंतर्गत कहथू गांव में 15 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क में घालमेल करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर कहथू गांव के ग्रामीणों ने सांसद सह केंद्रीय मंत्री को आवेदन […]

आरा : आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह की सांसद निधि से जगदीशपुर प्रखंड के पश्चिमी आयर पंचायत अंतर्गत कहथू गांव में 15 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क में घालमेल करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर कहथू गांव के ग्रामीणों ने सांसद सह केंद्रीय मंत्री को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराकर सही ढंग से सड़क निर्माण कराने की गुहार लगायी है. आरोप है कि सड़क निर्माण से जुड़ी एजेंसी द्वारा कार्य भी घटिया कराया जा रहा है, जो प्राक्कलन के अनुरूप नहीं है.

ग्रामीणों ने सांसद को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि सांसद निधि के करीब 15 लाख की लागत से कहथू गांव के पचघरवा से अहिरटोली के बीच कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में प्राक्कलन व गुणवत्ता का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि चमरटोली तक प्रारंभ में छह से सात फुट चौड़ी सड़क निर्माण कराया गया है. जबकि पचघरवा से अहिरटोली के बीच की सड़क की चौड़ाई 9 से 10 फुट है. सड़क के प्रवेश में कम चौड़ाई एवं अंतिम में ज्यादा चौड़ाई यह प्राक्कलन के अनुरूप कैसे हो सकता है.
यही नहीं, कम चौड़ाई की वजह से इस सड़क से भविष्य में ट्रैक्टर भी गुजर नहीं पायेगा, फिर सड़क निर्माण से क्या फायदा होगा, जबकि प्रवेश में भी सड़क निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन है. यह जांच का विषय है. सांसद को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख प्रियव्रत सिंह, अभिषेक सिंह, धीरज सिंह, नंदजी साह, उमा भगत, सिद्धेश्वर सिंह, श्रीराम सिंह, ददन सिंह यादव, रामेश्वर पाल, राजशेखर कुमार, ब्रजेश सिंह, दिनेश शर्मा, हेमंत कुमार, रामाशंकर भगत, वीरेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें