झुमरीतिलैया : जिला कांग्रेस ने नगर कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू व संचालन नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, जिला उपाध्यक्ष अशीष पांडे, प्रवक्ता संजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी मनीर उद्दीन, नगर युवा अध्यक्ष साउथ खान, मीडिया प्रभारी मोहम्मद जहीर उद्दीन, जिला सचिव सुबोध कुमार, नगर सचिव लक्ष्मण विश्वकर्मा, भोला राम, टिंकू चंद्रवंशी, सुरेश मोदी, बिट्टू चंद्रवंशी, समाजसेवी ओम यादव, विनोद चौरसिया, युवा नेता सौरव यादव, जावेद अंसारी, विजय कुमार सिन्हा आदि ने राहुल गांधी की जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. लोगों ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस व देश के नवनिर्माण में राहुल गांधी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम ने किया.