10 मार्च 2017 को किया गया था इसका उद्घाटन
Advertisement
पार्क के फूल मुरझाये, टूट गये बच्चों के झूले
10 मार्च 2017 को किया गया था इसका उद्घाटन पार्क का लोहे का मेन गेट क्षतिग्रस्त, चहारदीवारी भी दो जगह से टूटी मवेशी पार्क के अंदर घुस कर करते रहते हैं विचरण दोनों फव्वारा खराब, गर्मी में नहीं मिल रहा लोगों का आनंद बरही : बरही स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पार्क की दशा बिगड़ गयी […]
पार्क का लोहे का मेन गेट क्षतिग्रस्त, चहारदीवारी भी दो जगह से टूटी
मवेशी पार्क के अंदर घुस कर करते रहते हैं विचरण
दोनों फव्वारा खराब, गर्मी में नहीं मिल रहा लोगों का आनंद
बरही : बरही स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पार्क की दशा बिगड़ गयी है. पार्क के बने दो साल, तीन महीने हुए है. इसका उद्घाटन 10 मार्च 2017 को हुआ था. इतनी जल्दी इस पार्क की दशा खराब हो जायेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था. पार्क में लगे तरह-तरह के फूल व पौधे मुरझा गये हैं. मध्य हिस्से में लगायी गयी घास भी नहीं बची है.
हेजिंग नहीं होने से सारे हेझ बेतरतीब बढ़ कर झाड़ियों में तब्दील हो गये है. पूरे पार्क में जगह-जगह सूखे पत्तों का ढेर लगा है. पार्क का लोहे का मेन गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. पार्क की चहारदीवारी दो जगह टूटी हुई है, जिसके चलते मवेशी पार्क के अंदर घुस कर विचरण करते रहते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement