20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घैलाढ़ व मुरलीगंज में चमकी बुखार से दो की मौत, एक की हालत गंभीर

घैलाढ़/मुरलीगंज : जिले के घैलाढ़ व मुरलीगंज में चमकी बुखार से दो बच्चें की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र स्थित अर्राहा महुआ दीघरा पंचायत के सबेला चौक समीप वार्ड नंबर 16 निवासी दीपक कुमार की दो वर्षीय बेटी चांदनी कुमारी की मौत चमकी बुखार से हो गई. […]

घैलाढ़/मुरलीगंज : जिले के घैलाढ़ व मुरलीगंज में चमकी बुखार से दो बच्चें की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र स्थित अर्राहा महुआ दीघरा पंचायत के सबेला चौक समीप वार्ड नंबर 16 निवासी दीपक कुमार की दो वर्षीय बेटी चांदनी कुमारी की मौत चमकी बुखार से हो गई. वही मृत बच्ची के दादा दिनेश यादव ने बताया कि मेरी पोती दो वर्ष की थी .

जन्मजात पैर से विकलांग व दिमाग से भी विकलांग होने के कारण बोल नहीं सकती थी. जिसका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था. उन्होंने बताया कि शनिवार के दिन मेरी पोती चांदनी को अचानक तेज बुखार के साथ पूरा शरीर चमकी से ग्रसित हो गया. जिससे हम परिजन परेशान हो गए इलाज के लिए निकट के ग्रामीण डॉक्टर से उपचार करवाया.
लेकिन सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए पैसे जुटाकर बाहर के हॉस्पिटल जाने वाले थे कि तब तक मेरी बच्ची दम तोड़ चुकी थी. इसकी जानकारी जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी घैलाढ़ डॉ ललन कुमार को मिली तो मंगलवार के दिन मृत बच्ची के परिजन के घर मेडिकल जांच टीम के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा इर्द गिर्द के लोगों को इकट्ठा कर डॉक्टरों ने अपील कर कहा कि इस तरह के चमकी बुखार वाले मरीज की जानकारी हम लोगों तक अवश्य दें .
बीमार बच्चें को अस्पताल जरूर लाये. ताकि सही ढंग से उपचार हो सके. इधर चमकी की चपैट में आने से मुरलीगंज नगर क्षेत्र के एक बालक की मौत हो गयी है. नगर पंचायत के वार्ड नं0 06 गोसाई टोला निवासी बोतल साह के इकलौते 14 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार को बीते तीन दिनों से बुखार और सर दर्द की शिकायत थी.
फिर सोमवार को अचानक तेज बुखार और शरीर मे ऐंठन कंपन शुरू हो गया. परिजनों ने तुरंत मुरलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने स्थिति गंभीर बताकर मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में भी उन्हें रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने मरीज को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान बालक की मौत हो गयी. ग्वालपाड़ा से रेफर एक चमकी बीमारी के शिकार शिशु का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
सदर अस्पताल में इलाजरत सोनबरसा निवासी अरुण मंडल के पुत्र रौनक उम्र 1 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल के चिकित्सक डा एस एन यादव ने बताया कि बच्चे का इलाज किया जा रहा है. बच्चे को गार्डिनल सिरप दिया गया है. इलाज जारी है. ज्ञात हो कि सोमवार को जिले के कुमारखंड प्रखंड के इसराइन खुर्द निवासी रामचंद्र यादव के पांच वर्षीय पुत्र अंकेश कुमार की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें