सीवान : बारिश नहीं होने से तेजी से भू-जल स्तर लगातार गिरने की सूचना पर मंगलवार को अधीक्षण अभियंता छपरा सुरेश प्रसाद सूर ने जिले में पहुंचकर कई स्थानों पर वाटर लेवल की जांच की. इसके अलावा उन्होंने भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की कमी नहीं हो इस पर भी चर्चा किया.
Advertisement
पीएचइडी कुओं का करायेगा जीर्णोद्धार : अधीक्षण अभियंता
सीवान : बारिश नहीं होने से तेजी से भू-जल स्तर लगातार गिरने की सूचना पर मंगलवार को अधीक्षण अभियंता छपरा सुरेश प्रसाद सूर ने जिले में पहुंचकर कई स्थानों पर वाटर लेवल की जांच की. इसके अलावा उन्होंने भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की कमी नहीं हो इस पर भी चर्चा किया. […]
उन्होंने पीएचइडी कार्यालय पहुंचकर कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार अखिलेश के साथ पीएचइडी द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ने सभी विधायक व एमएलसी से भी फोन पर बात कर अपने-अपने क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल की सूची की मांग की ताकि उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जा सके. अधीक्षण अभियंता ने सदर प्रखंड के भंटापोखर पंचायत के चकरा सहित अन्य गांवों का भ्रमण किया.
भ्रमण के क्रम में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में पीएचइडी विभाग के द्वारा गर्मी को देखते हुए सभी प्रखंडों में एक-एक कुआं का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इसके लिए सभी जेइ को कुआं चिह्नित करने का आदेश दे दिया गया है. उनके रिपोर्ट आने के बाद कार्य शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जून माह में 15 दिनों में नौ इंच पानी लेयर नीचे चला गया है.
अगर इसी तरह बारिश नहीं हुई तो अगले माह तक पानी का लेयर और नीचे चला जायेगा. इसको देखते हुए कार्य किया जा रहा है. उनके पीएचइडी विभाग के निरीक्षण के दौरान ही कंट्रोल रूम में कई फोन ग्रामीण क्षेत्रों से आया. इसमें गोरेयाकोठी, महाराजगंज, बसंतपुर, सीवान सदर सहित अन्य जगहों से फोन कर चापाकल खराब होने व सूखने की जानकारी दिया.
इसके बाद तुरंत ही संबंधित जेइ को चापाकल मरम्मत व ठीक कराने का आदेश दिया गया . उन्होंने बताया कि पहले सभी कुआं की सफाई करायी जायेगी. इसके बाद उसमें ब्रलीचिंग पाउडर डालकर पानी की जांच करायी जायेगी अगर पानी पीने लायक रहेगा तो उससे लोगों को पानी लेने की अनुमति दी जायेगी.
इस वित्तीय वर्ष में अभी तक साधारण मरम्मत 307 चापाकल की करायी गयी है. अभी जिले में आपदा के तहत चापाकल लगाने का कार्य चल रहा है. इसके तहत 75 चापाकल लगाने का लक्ष्य है. इसके अलावा एईएस व जेइएस के तहत भी जिले में 250 चापाकल लगाने का लक्ष्य सीवान को मिला है. इसके लिए भी कार्य चल रहा है. मौके पर कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार अखिलेख, बड़ा बाबू सचिदानंद कुंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement