धनबाद : धनबाद से पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस में मंगलवार की रात एसी फेल हो जाने के कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से जब ट्रेन धनबाद से खुलने वाली थी, एसी चालू नहीं होने के कारण यात्रियों ने तीन बार चेन पुलिंग की. बाद में बिजली विभाग के स्टॉफ वहां पहुंचे तथा एसी में आयी खराबी को दुरुस्त किया.
इसके चलते ट्रेन आधा घंटा विलंब से यहां से खुली. यात्रियों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिना एसी के ट्रेन में सफर करने की बात तो दूर वहां बैठना तक मुश्किल था. रेलवे अच्छा-खासा किराया लेती है, फिर भी ट्रेनों के रखरखाव पर ध्यान नहीं देती. इस तरह की समस्या इन दिनों अक्सर हो रही है.