झुमरीतिलैया : ब्लॉक परिसर स्थित सांसद बहुद्देशीय भवन में भाजपा नगर मंडल की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी ने की. इसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र सिंह, शिवेंद्र नारायण सिन्हा मौजूद थे. बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कोडरमा लोकसभा में भाजपा की सांसद अन्नपूर्णा देवी को चुने जाने पर सभी को अपनी ओर से बधाई दी. कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि योग करने से निरोग रहेंगे. इससे मानव स्वस्थ भी रहता है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा कृषि आशीर्वाद योजना के तहत ₹2 हजार रुपये किसानों के खाते में डाले जायेंगे. इसके बाद दूसरी किस्त भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को दो हजार की राशि उनके खातों में डाली जायेगी. जेपी नड्डा को राष्ट्रीय कमेटी के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया.
मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ नरेश पंडित, बासुदेव शर्मा, सुनीती सेठ, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, शशि भूषण प्रसाद, मानिकचंद सेठ, अनूप जोशी, राजकिशोर प्रसाद, नगर उपाध्यक्ष राजेश सिन्हा, विनोद विवेक, राजेंद्र सिंह, महामंत्री किशोर पंडित, राजेंद्र वर्मा, अजय मिश्रा, मधुसूदन सिंह, पिंटू मजूमदार, मदन मोहन गुप्ता, सुशील जोशी, उदय सिंह, रतन चौधरी, भुनेश्वर यादव, वार्ड पार्षद संजय यादव, सविता देवी, शिव शंकर पांडेय, निरंजन कसेरा, अजीत चंद्रवंशी, राम बालक चौधरी, बलदेव राणा, मनोहर राम, दामोदर सिंह मौजूद थे.