मृतक सीवान जिले के थे निवासी, बची पत्नी
गड़खा (सारण) : छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित जसोसती और ब्रिज के पास वाटर पार्क से स्नान कर बाइक से लौट रहे पति-पत्नी पर अपराधियों ने फायरिंग कर पति को मौत के घाट उतार दिया.
वहीं, बाइक पर बैठी पत्नी बाल-बाल बची. मृतक सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर सिसवा गांव के 45 वर्षीय इश्तेयाक अली खान था. सोमवार को इश्तेयाक पत्नी सुगी खातून के साथ बाइक से मेहिया मसाढ़ी फोरलेन के पास स्थित वाटर पार्क में स्नान करने गये थे.
स्नान करने के बाद पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले थे कि थोड़ी ही दूर पर तीन बाइकों पर सवार छह-सात अपराधियों ने बाइक को रोक ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं. इससे इश्तेयाक लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. तीन बाइकों पर छह अपराधी सवार थे, जो पहले से हमला करने के फिराक में थे. घटना की सूचना सुन मुफस्सिल और गड़खा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात की. इश्तेयाक की पत्नी सुगी खातून ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि अपराधियों ने इश्तेयाक को चार-पांच गोलियां मारी हैं. इससे उनकी मौत हो गयी है