18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.93 लाख करोड़ के मालिक रहे अनिल अंबानी की प्रॉपर्टी मात्र 3,651 करोड़

नेशनल कंटेंट सेल-बिलेनियर क्लब से नीचे उतरे छोटे अंबानीकभी मशहूर और अमीर उद्योगपति रहे अनिल अंबानी के सितारे गर्दिश में हैं. ताजा रैकिंग में वह बिलेनियर क्लब से नीचे उतर गये. आज से 11 साल पहले वर्ष 2008 में देश के छठे सबसे अमीर उद्योगपति अनिल अंबानी की कुल संपत्ति (42 बिलियन डॉलर) 2.93 लाख […]

नेशनल कंटेंट सेल
-बिलेनियर क्लब से नीचे उतरे छोटे अंबानी
कभी मशहूर और अमीर उद्योगपति रहे अनिल अंबानी के सितारे गर्दिश में हैं. ताजा रैकिंग में वह बिलेनियर क्लब से नीचे उतर गये. आज से 11 साल पहले वर्ष 2008 में देश के छठे सबसे अमीर उद्योगपति अनिल अंबानी की कुल संपत्ति (42 बिलियन डॉलर) 2.93 लाख करोड़ रुपये थी. भारी कर्ज और बिजनेस में लगातार मात खाने से उनकी संपत्ति में तेजी से गिरावट आयी. आज उनकी टोटल वेल्थ घटकर 523 मिलियन (3,651 करोड़ रुपये) रह गयी. हालांकि उनके मूल्य में पर्याप्त गिरवी वाले शेयर भी हैं. अनिल अंबानी के खस्ता हालत का इससे भी पता चलता है कि कुछ ही महीने पूर्व एरिक्सन के साथ 550 करोड़ रुपये के बकाया नहीं चुका पाने के कारण उन्हें जेल जाने की नौबत आ गयी.

ऐन वक्त पर बड़े भाई देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बकाया चुका कर उन्हें जेल जाने से बचाया. अंबानी का बिजनेस तेजी से भरभरा कर गिर गया. चार महीने पहले दि रिलायंस ग्रुप की मार्केट वैल्यू 8,000 करोड़ रुपये थी. उधर, दूसरी ओर रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (आरएनएएम) में 10.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,450 करोड़ में बेची है. आरएनएएम में पूरी हिस्सेदारी बेचने से 6,000 करोड़ मिलेंगे. इसका उपयोग कर्ज चुकाने में किया जायेगा. कैपिटल पर कर्ज 12,000 करोड़ रुपये है.

छोटे अंबानी की कर्ज सूची

आर कैपिटल: 46,400 करोड़

आर कम्युनिकेशन: 47,234 करोड़

आर होम फाइनेंस: 13,120 करोड़

आर इंफ्रास्ट्रक्चर: 23,144 करोड़

नेवल, इंजीनियरिंग : 10,689 करोड़

आर पावर: 31,697 करोड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें