रांची : झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग 2019 के चौथे, दूसरे, छठे सेमेस्टर तथा तीसरे वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी है. यह परीक्षा 24 जून से होने वाली थी. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने सोमवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
इधर फॉर्म नहीं भरने से नाराज छात्रों ने सोमवार को भी यूनिवर्सिटी परिसर व अपने-अपने कॉलेजों में प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि कॉलेजों में उक्त सेमेस्टर के विद्यार्थी जब फॉर्म भरन गये, तो उन्हें बताया गया कि सरकार व विवि से संबद्धता नहीं मिलने के कारण फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा. संबद्धता से संबंधित मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में चल रही है.