11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचंड धूप ने मचायी तबाही, लोगों का जीना हुआ मुहाल

सुपौल : प्रचंड धूप व उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. विगत चार-पांच दिनों से लागातार तापमान में वृद्धि से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकलने से लोग घर से निकलने से परहेज करने लगे हैं. खासकर मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, चौक-चौराहा पर दुकान […]

सुपौल : प्रचंड धूप व उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. विगत चार-पांच दिनों से लागातार तापमान में वृद्धि से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकलने से लोग घर से निकलने से परहेज करने लगे हैं. खासकर मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, चौक-चौराहा पर दुकान सजा कर काम करने वाले मोची, नाई आदि को गर्मी की वजह से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ी धूप के बावजूद वे लोग रोजी रोटी के लिए घर से निकलते हैं. लेकिन गर्मी की वजह से उनलोगों का धंधा मंदा पड़ गया है.

दिन भर दुकान पर रहने के बावजूद उनलोगों के एक दिन के परिवार का खर्च नहीं निकल रहा है. मजदूर वर्ग उमस भरी गर्मी की वजह से काम पर नहीं निकल रहे हैं. जिनके लिए परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आ रही है. मजदूर वर्ग के लोग पिछले चार-पांच दिन से कर्ज लेकर घर परिवार का खर्च चला रहे हैं.
वहीं रिक्शा चालक को भी धूप में कम लोग ही रिक्शा सवारी के रूप में मिल रहे हैं. लिहाजा रिक्शा चालक दोपहर के वक्त पेड़ के छांव में रिक्शा लगाकर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र पर पढने वाले छोटे-छोटे बच्चों को गर्मी की वजह से भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. बच्चे केंद्र पर आने में आनाकानी कर रहे हैं. जिसे केंद्र की सेविका-सहायिका प्रलोभन देकर केंद्र तक ला रही है.
लोहिया नगर चौक स्थित फूटपाथ पर जूते-चप्पल कि सिलाई करने वाले वार्ड नंबर 26 निवासी छोटेलाल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से दिन भर में 100 रुपये का भी काम नहीं कर पाते हैं. बताया कि सुबह में एक-दो ग्राहक तो आते भी हैं. लेकिन दोपहर से शाम तक लोग दुकान तक नहीं पहुंच रहे हैं.
जिस कारण एक सप्ताह से घर का खर्च जोड़ना उनके लिए समस्या खड़ी कर दी है. दूसरी ओर माॅनसून के नहीं आने से किसान खेत में धान का बिचड़ा नहीं बो पा रहे हैं. जो लोग पहली बारिश के बाद धान का बिचड़ा बोये थे. अब वह बिचड़ा सूखने के कगार पर है. साग-सब्जी की फसल भी धूप की वजह से सूखने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें