19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कुआं में जहर डालने से जहरीला हुआ पानी, हादसा टला

इचाक : परासी पंचायत के धंगरपाला मुहल्ले में राजू राम के घर के पास सरकारी कुआं में जहरीले पदार्थ डालने से पानी जहरीला हो गया. सुबह में ही कुएं में जहर डालने की जानकारी लोगों बीच फैल गयी. जिस बड़ा हादसा टल गया. इसकी सूचना मिलते मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अशोक कपरदार, पंसस गोपाल […]

इचाक : परासी पंचायत के धंगरपाला मुहल्ले में राजू राम के घर के पास सरकारी कुआं में जहरीले पदार्थ डालने से पानी जहरीला हो गया. सुबह में ही कुएं में जहर डालने की जानकारी लोगों बीच फैल गयी. जिस बड़ा हादसा टल गया. इसकी सूचना मिलते मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अशोक कपरदार, पंसस गोपाल पांडेय, 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, आजसू नेता उदय भगत, समाजसेवी प्रभात गुप्ता, गोविंद भंडारी, सरदार कर्णवीर सिंह, रंजीत भंडारी, वार्ड सदस्य अशोक राम, अजय यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच कुएं का पानी का सेवन करने पर ग्रामीणों को रोक दिया. इसके बाद इसकी सूचना इचाक पुलिस को दी. अशोक कपरदार ने कहा कि हर गांव टोले में पानी की किल्लत है.

ऐसे में कुएं में जहर डालना जघन्य अपराध है. अहले सुबह यदि कोई घर परिवार के लोग पानी पीते, तो बड़ी घटना घट सकती थी. एएसआइ जेके सिंह व कन्हैया कुमार के समक्ष ग्रामीणों ने जहर डालने का आरोप मुहल्ले के सुल्ताना परवीन पर लगाते हुए उसके विरुद्ध इचाक थाना में आवेदन दिया है.

मुहल्ले की आबदा खातून (पति- स्व मो कलाम) व सीमा देवी (पति- राजू राम) ने इचाक पुलिस को बताया कि करीब चार बजे शौच के लिए बाहर निकली, तो देखा कि सुल्ताना परवीन ने कुएं में कुछ डाल रही थी. फिर सुबह होने पर हमलोगों ने देखा कि कुएं के पानी से बदबू निकल रहा है. तब इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस को दी. इधर, आरोपी महिला सुल्ताना प्रवीण का कहना है कि मुझे जान बूझ कर फंसाया जा रहा है. उस कुएं में मेरा मोटर लगा हुआ है. मोटर एयर ले लिया था, उसी में पानी डालने के लिए गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें