गढ़वा : मई से लगातार 40 डिग्री से लेकर 47 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में झुलस रहे गढ़वावासियों को राहत मिलने की उम्मीद दिखायी दे रही है. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा गढ़वा का पूर्वानुमान यदि सही साबित हुआ, तो 21 जून को मॉनसून गढ़वा जिले में पहुंच जायेगा.
इसके बाद जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में मॉनसून की पहली बारिश होगी. मॉनसून की बारिश होने के बाद ही जिलावासियों को भीषण गर्मी, देह झुलसानेवाली लू एवं पीने के पानी के संकट से निजात मिल सकेगी. लेकिन अभी लगातार तीन दिनों तक जिले के लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा. सोमवार से 20 जून तक जिले में आसमान में बादल घुमड़ते रहेंगे.