पुन: मंदिर में मूर्तियां स्थापित करने का लिया निर्णय
बिशुनपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भगवान जगन्नाथ की मंदिर में रविवार की शाम तोड़फोड़ एवं स्थापित मूर्तियों को खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर सनातन धर्मावलंबी गुस्से में हैं. सूचना पाकर थानेदार संजय कुमार व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य भिखारी भगत, बीससूत्री अध्यक्ष जगत ठाकुर सहित कई श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंच गये.
मंदिर में स्थापित कुछ मूर्तियां अपने स्थान पर पड़ी थी, तो कुछ खंडित पड़ी थी. परंतु सच्चाई सामने आते ही लोग शांत हो गये. मौके पर उपस्थित अनीश सिंह ने बताया कि मैंने देर शाम एक विक्षिप्त महिला को जो कई दिनों से बिशुनपुर में इधर-उधर घूम रही है, उसे एक घड़ा लेकर मंदिर के पास घूमते देखा हूं.
अन्य लोगों ने भी बताया कि मंदिर परिसर में रविवार की शाम वह विक्षिप्त महिला घूम रही थी. लोगों ने निर्णय लिया कि बैठक कर पुन: मंदिर में मूर्तियां स्थापित की जायेगी. मौके पर आशीष साहू, विजय ठाकुर, कुंदन वर्मा, बनेश्वर, प्रमोद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.