17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिन पीछे चल रहा मॉनसून, 20 या 21 जून तक पहुंचेगा झारखंड, मौसम हुआ सुहाना

मौसम बुलेटिन : पिछले साल 25 जून को झारखंड में पहुंचा था रांची : मॉनसून सामान्य स्थिति से करीब 10 दिन देरी से चल रहा है. 16 जून को मॉनसून उत्तर प्रदेश पहुंचना चाहिए था. लेकिन, मॉनसून अभी पूरे पश्चिम बंगाल में भी नहीं पहुंच पाया है. यहां पांच जून के आसपास मॉनसून की बारिश […]

मौसम बुलेटिन : पिछले साल 25 जून को झारखंड में पहुंचा था
रांची : मॉनसून सामान्य स्थिति से करीब 10 दिन देरी से चल रहा है. 16 जून को मॉनसून उत्तर प्रदेश पहुंचना चाहिए था. लेकिन, मॉनसून अभी पूरे पश्चिम बंगाल में भी नहीं पहुंच पाया है. यहां पांच जून के आसपास मॉनसून की बारिश होनी चाहिए थी. पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में एक-दो दिनों में मॉनसून की बारिश शुरू हो जाने का अनुमान है. इसके पांच दिनों के बाद झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
झारखंड में आम तौर पर 10 जून के आसपास मॉनसून की बारिश होनी चाहिए थी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सिक्किम के कुछ इलाकों में मॉनसून की बारिश हुई है. एक-दो दिनों में बिहार से नेपाल और तिब्बत से लगे राज्यों में बारिश होने के अनुमान है. 20 जून को झारखंड में बारिश शुरू के बाद एक-दो दिनों में पूरे झारखंड में इसका असर दिखने लगेगा. पिछले साल 25 जून को झारखंड में मॉनसून आया था.
खरीफ पर बहुत असर नहीं
बीएयू के कृषि परामर्श सेवा के नोडल अफसर डॉ ए वदूद बताते हैं कि खेती-बारी के हिसाब से मॉनसून के आने में बहुत देर नहीं हुई है. जरूरी है मॉनसून आने के बाद बारिश बीच-बीच में होती रहे.
पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है, मॉनसून बीच में कमजोर पड़ जाता है. सूखे का लंबा स्पेल हो जाता है. इससे फसल को नुकसान होता है. चार-पांच साल से ऐसा हो रहा है. पिछले साल भी 25 जून के आसपास मॉनसून आया था. मॉनसून पहुंचने के बाद धीमा हो जाता है. शिथिल पड़ जाता है.
बंगाल की खाड़ी में दो-तीन दिनों में लो प्रेशर बन रहा है. इससे झारखंड में भी बारिश होगी. इसके साथ ही झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है. उम्मीद की जा सकती है कि अगले पांच दिनों में झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी.
एसडी कोटाल, निदेशक, मौसम केंद्र, रांची
दिन में तेज धूप, शाम को मौसम हुआ सुहाना
रांची : राजधानी के लोगों को रविवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. राजधानी का अधिकतम तापमान कुछ देर के लिए 39.7 डिग्री सेल्सियस जरूर हुआ, लेकिन शाम में हवा और आसमान में बादल रहने के कारण लोगों को शाम में राहत मिली. पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार नहीं हुआ है.
न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रिकाॅर्ड किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है. इसका असर दिख सकता है. बारिश भी हो सकती है. इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. वैसे राजधानी छोड़ करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें