23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 45,909 परिवारों के लिए छह साल बाद भी नहीं बने आवास

विभाग ने अधूरे आवासों को बनाने के लिए 2015-16 में ही दिये थे 152 करोड़ रुपये रांची : राज्य के 45,909 परिवारों को अब तक आवास नहीं मिल सका है. जबकि छह साल पहले उनके नाम से आवास आवंटित किया गया था, लेकिन आज तक उनके लिए आवासों का निर्माण नहीं हो सका. सारे आवास […]

विभाग ने अधूरे आवासों को बनाने के लिए 2015-16 में ही दिये थे 152 करोड़ रुपये
रांची : राज्य के 45,909 परिवारों को अब तक आवास नहीं मिल सका है. जबकि छह साल पहले उनके नाम से आवास आवंटित किया गया था, लेकिन आज तक उनके लिए आवासों का निर्माण नहीं हो सका. सारे आवास पेंडिंग हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने पेंडिंग आवासों की सूची बनवायी थी.
फिर वर्ष 2015-16 में अपने राज्यांश की राशि 152 करोड़ रुपये भी दे दिये थे, ताकि सारे आवास पूर्ण हो सकें और लोगों को मिल सके. इसके बाद भी आवास पूर्ण नहीं हुए. प्रखंड स्तर पर कुछ न कुछ कारणों से आवास अधूरे रह गये. सबसे ज्यादा पलामू जिले में 4980 आवास पेंडिंग हैं. वहीं, रांची में 997 आवास पेंडिंग हैं.
जानकारी के मुताबिक इंदिरा आवास योजना के तहत बेघरों को आवास देने की स्वीकृति दी गयी थी.इनमें से बहुत से आवासों का निर्माण तो समय से हुआ. वहीं, बड़ी संख्या में आवासों का काम समय सीमा की समाप्ति के बाद हुआ. इसके बाद भी 45,909 आवासों का काम लटका रह गया. अफसरों का कहना है कि अब छह-सात साल बाद इन आवासों का निर्माण चुनौती है, क्योंकि अधूरे पड़े आवासों की स्थिति भी खराब हो गयी है. वहीं, आवास निर्माण की नयी योजना पीएम आवास योजना (ग्रामीण) भी चालू है और इसका लक्ष्य भी काफी अधिक है.
फंसे हुए हैं लाभुक, दूसरी योजना से आवास उपलब्ध कराने में भी आ रही अड़चन
पूर्ण करने में ज्यादा लागत आयेगी
अधिकारियों ने बताया कि अधूरे आवासों को पूरा करने में अब ज्यादा लागत आयेगी. क्याेंकि आवास निर्माण की लागत पहले से बढ़ गयी है. सारे मेटेरियल के दाम बढ़ चुके हैं. ऐसे में पहले के इस्टीमेट में इसका काम संभव नहीं होगा. सरकार को ज्यादा राशि लगानी होगी.
नये आवास देने में समस्या
जानकारी के मुताबिक अफसरों का कहना है कि लाभुकों को नये सिरे से आवास देने में भी तकनीकी अड़चन आ रही है. पहले ही उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभुक बनाया गया है और उनके नाम आवास पेंडिंग हैं. ऐसे में अब नयी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें आवास देने में दिक्कतें आ रही हैं. हालत यह है कि पेंडिंग की वजह से विभाग के साथ ही साथ लाभुक भी फंसे हुए हैं.
कहां कितने आवास हैं पेंडिंग
जिला पेंडिंग आवास
पलामू 4980
पाकुड़ 4343
रामगढ़ 1076
बोकारो 1478
चतरा 3767
देवघर 1009
धनबाद 3161
दुमका 2275
पूर्वी सिंहभूम 2275
गढ़वा 3116
गिरिडीह 3762
गोड्डा 3792
जिला पेंडिंग आवास
गुमला 1199
हजारीबाग 1119
जामताड़ा 1238
खूंटी 38
कोडरमा 671
लातेहार 1852
लोहरदगा 186
रांची 997
साहेबगंज 2765
सरायकेला-खरसावां 381
सिमडेगा 262
प सिंहभूम 849

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें