13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारियों की समस्या का हल संगठन की मजबूती से ही : राज्यपाल

सिलीगुड़ी : व्यापारियों के किसी भी तरह की समस्या का हल उनके संगठन की सांगठनिक मजबूती से ही संभव हो सकता है. यह कहना है सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद का. वह रविवार को सिलीगुड़ी में हार्डवेयर, सेनेट्री, इलेक्ट्रिक, फर्निचर व अन्य कारोबारियों से जुड़े संगठन हार्डवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन (एचएमए) की 50वीं वार्षिक आम सभा […]

सिलीगुड़ी : व्यापारियों के किसी भी तरह की समस्या का हल उनके संगठन की सांगठनिक मजबूती से ही संभव हो सकता है. यह कहना है सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद का. वह रविवार को सिलीगुड़ी में हार्डवेयर, सेनेट्री, इलेक्ट्रिक, फर्निचर व अन्य कारोबारियों से जुड़े संगठन हार्डवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन (एचएमए) की 50वीं वार्षिक आम सभा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

राज्यपाल ने कहा कि अगर कोई संगठन 50 वर्ष पूरे कर ले, तो यह उस संगठन की मजबूती और सदस्यों की कर्मठता को दिखाता है. ऐसा संगठन व उसके सभी सदस्य तारीफ के लायक हैं. उन्होंने अभी के सभी 430 सदस्यों को नसीहत देते हुए कहा कि वर्तमान सदस्यों को तत्कालीन संस्थापक सदस्यों की कर्मठता, उनके त्याग व बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए.
महामहिम ने आम सभा का आगाज दीप जलाकर किया. इस मौके पर उन्होंने एचएमए के वर्तमान अध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल, सचिव विजय अग्रवाल के अलावा संगठन के अब-तक के सभी पुराने अध्यक्षों, सचिवों व कोषाध्यक्षों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल ने राज्यपाल समेत सभी आगंतुकों व संगठन के सदस्यों का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए तहेदिल से स्वागत किया.
साथ ही संगठन के 50 वर्षों के इतिहास व अब-तक की उपलब्धियों से रूबरू कराया. सचिव विजय अग्रवाल ने संगठन के सत्र 2018-19 का प्रतिवेदन पेश किया. कोषाध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल ने वर्ष भर का लेखा-जोखा पेश किया. कारोबारी संगठन फोसिन के अध्यक्ष पन्नालाल अग्रवाल व नॉर्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशंकर कुमार भी बतौर अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम का कुशल संचालन संदीप सिंघल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें