अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा एरिया अंतर्गत मधुजोर 5/6 नंबर कोलियरी जो विगत एक साल पूर्व बंद हो गया है. कोलियरी परिसर में रखें लोहे के कलपुर्जे बदमाश वाहन पर लोड कर नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि क्वार्टर में रहने वाले ईसीएल श्रमिक के घरों से बाइक, साईकिल समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दे रहे हैं.
Advertisement
इसीएल की बंद कोलियरी और घरों में चोरी से आक्रोश
अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा एरिया अंतर्गत मधुजोर 5/6 नंबर कोलियरी जो विगत एक साल पूर्व बंद हो गया है. कोलियरी परिसर में रखें लोहे के कलपुर्जे बदमाश वाहन पर लोड कर नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि क्वार्टर में रहने वाले ईसीएल […]
आए दिन हो रही घटना से इलाके के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. रविवार को इसे लेकर दक्षिणखंड वासी एवं श्रमिक एकजुट होकर विराध जताते हुए अंडाल थाने में एक लिखित शिकायत की है. ईसीएल प्रबंधन को भी इस संबंध में लिखित शिकायत की है.
घटना के संबंध में स्थानीय बावन बाउरी दिलीप रुईदास ने बताया कि काजोड़ा क्षेत्र के मधुजोर 5/6 नंबर कोलियरी ईसीएल के काजोड़ा ईसीएल क्षेत्र में आता है इसे बंद कोलियरी में ना तो ईसीएल सिक्योरिटी गार्ड और ना ही सीआईएसएफ के जवान देखरेख करते हैं जिस कारण लोहा एवं कलपुर्जे जिसकी कीमत कई हजार होगी लूट हो रही है. इस संबंध में ईसीएल श्रमिक ने बताया कि कोलियरी साल भर पहले बंद हो चुकी है. सैकड़ों श्रमिक कोलियरी में काम करते थे परंतु अब लोग रिटायर होकर चले गए हैं. कई लोगों का ट्रांसफर हो दूसरे कोलियरी में हो गया है.
कई क्वार्टर खाली है जिनका खिड़की खोला जा चुका है. क्वार्टर के बाहर रखे वाहनों को बदमाश उड़ा ले चले जाते हैं. बहू-बेटियों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. श्रमिकों की सुरक्षा ना ईसीएल प्रबंधन देती है ना राज्य पुलिस से मिल रही है. अंडाल थाना पुलिस ने कहा कि चोरी के मामले की शिकायत मिली है, मामले को देखा जा रहा है. वहीं काजोड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement