9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने दी भारत को हमले की आशंका की सूचना, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट- प्रेस रिव्यू

<figure> <img alt="कश्मीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/47AD/production/_107394381_gettyimages-1149448247.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><em>इंडियन एक्सप्रेस </em> की <a href="http://epaper.indianexpress.com/2201094/Delhi/June-16-2019#page/3/2">रिपोर्ट </a>के अनुसार पाकिस्तान ने भारत सरकार के साथ एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने का दावा किया है. </p><p>पाकिस्तान से आई जानकारी के अनुसार कश्मीर के पुलवामा ज़िले में अवंतीपुरा में हमले की आशंका है. </p><p>अख़बार के मुताबिक़ श्रीनगर के […]

<figure> <img alt="कश्मीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/47AD/production/_107394381_gettyimages-1149448247.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><em>इंडियन एक्सप्रेस </em> की <a href="http://epaper.indianexpress.com/2201094/Delhi/June-16-2019#page/3/2">रिपोर्ट </a>के अनुसार पाकिस्तान ने भारत सरकार के साथ एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने का दावा किया है. </p><p>पाकिस्तान से आई जानकारी के अनुसार कश्मीर के पुलवामा ज़िले में अवंतीपुरा में हमले की आशंका है. </p><p>अख़बार के मुताबिक़ श्रीनगर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान की ओर से जानकारी मिलने की पुष्टि की है. </p><p>मिली जानकारी के मुताबिक़ आईएडी से लदे किसी वाहन के ज़रिए हमले की साज़िश है. </p><p>इसके बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया और सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं. </p><p>इस साल फ़रवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ़ जवानों के काफ़िले पर चरमपंथी हमला किया था जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी.</p><p>बिश्केक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा था कि पाकिस्तान को ‘आतंकमुक्त’ माहौल बनाने की ज़रूरत है लेकिन पाकिस्तान ने इस विषय में कोई पहल नहीं की है.</p><p>पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि भारत ने अपनी तरफ़ से कई कोशिशें कीं लेकिन पाकिस्तान ने उसकी हर कोशिश को डिरेल कर दिया.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47346378?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पुलवामा हमले के बाद दबाव में है पाकिस्तान? </a></p><figure> <img alt="नरेंद्र मोदी, इमरान ख़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/04E1/production/_107394210_c6d8cdd5-fc01-4288-bc56-bbf929cad504.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>’बराबरी पर आकर भारत से बात करेगा पाकिस्तान'</h3><p>पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि उनका देश ‘समानता के आधार पर’ और ‘सम्मानजन तरीके से’ ही भारत से बातचीत करेगा.</p><p>पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में क़ुरैशी ने कहा कि भारत की मोदी सरकार अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए अब भी ‘चुनावी मोड’ में काम कर रही है. </p><p>उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान को जो कहना था, उसने कह दिया है. इसलिए अब भारत को फ़ैसला लेना है. हमें न तो जल्दी है और न ही कोई परेशानी है. जब भारत ख़ुद को इस बात के लिए तैयार कर ले, वो हमें भी तैयार पाएगा. न तो हमें किसी के पीछे भागने की ज़रूरत और न ही कोई अकड़ दिखाने की ख़्वाहिश है.”</p><p>क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान का रुख़ बहुत सोचा-समझा और वास्तविक है. उन्होंने कहा कि अब ये फ़ैसला भारत को करना है कि वो द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता है या नहीं. </p><p>क़ुरैशी ने बिश्केक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान ख़ान की मुलाकात की पुष्टि भी की. उन्होंने कहा, &quot;हां, बैठक हुई. दोनों ने हाथ मिलाए और एक दूसरे का अभिवादन किया.”</p><p>भारत ने साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान से कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं की है. </p><p>ये <a href="http://epaper.jansatta.com/2201086/Jansatta/16-June-2019#page/1/2">ख़बर</a><em> जनसत्ता</em> में छपी है.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48493798?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ट्रंप और मोदी के राष्ट्रवाद आपस में क्यों टकराने लगे </a></p><figure> <img alt="नरेंद्र मोदी, डोनल्ड ट्र्ंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/5301/production/_107394212_4673703a-3b74-48a3-b351-0b3e298bcb63.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>भारत की अमरीका से 30 ड्रोन की डील</h3><p><em>टाइम्स ऑफ़ इंडिया </em> की <a href="https://timesofindia.indiatimes.com/india/amid-russia-arms-row-india-plans-mega-deal-for-us-military-drones/articleshow/69807419.cms">रिपोर्ट</a> के अनुसार भारत और अमरीका में एक बड़ा रक्षा सौदा हुआ है. सौदे के तहत भारत अमरीका से 30 सशस्त्र समुद्र रक्षक ड्रोन ख़रीदेगा. </p><p>अख़बार सूत्रों के हवाले से लिखता है कि 10-10 ड्रोन तीनों सेनाओं के लिए ख़रीदे जाएंगे. इनकी ख़ासियत यह है कि इन्हें दूर से कंट्रोल किया जा सकेगा और ये समुद्र के साथ-साथ ज़मीन पर भी निशाने पर वार करने में सक्षम होंगे.</p><p>इस सौदे को मंजूरी के लिए डिफ़ेंस एक्विज़िशन काउंसिल (डीएसी) को भेज दिया गया है.</p><p>हालांकि, इस डील के लिए भारत द्वारा रूस के साथ पहले किए गए एस-400 मिसाइल के सौदे पर कोई समझौता नहीं किया गया है. </p><p>अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से डील न करने का दबाव बनाया था, लेकिन भारत ने इसे अनदेखा किया था.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48568818?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ग़रीबों की पहुंच से दूर होता जा रहा है पानी</a></p><figure> <img alt="जल संकट" src="https://c.files.bbci.co.uk/C831/production/_107394215_53f352ca-c7f3-4c08-bb9a-249355eb15ec.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h3>’2024 तक हर घर में पाइप का पानी'</h3><p><em>इंडियन एक्सप्रेस</em> के <a href="http://epaper.indianexpress.com/2201094/Delhi/June-16-2019#page/3/2">पहले पन्ने</a> पर शनिवार को हुई नीति आयोग की बैठक की तस्वीर है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. </p><p>अख़बार लिखता है कि पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और पंजाब के अलावा बाकी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया. </p><p>प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि उनका मक़सद साल 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में पाइप का पानी पहुंचाना है और नया जल शक्ति मंत्रालय इस मक़सद तक पहुंचने में बदद करेगा.</p><p>पीएम मोदी ने बैठक में जल संकट और जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, ”उपलब्ध जल संसाधन का प्रबन्धन बेहद ज़रूरी है. हमारा लक्ष्य 2024 तक हर घर में पाइप के जरिए पानी पहुंचाने का है.”</p><p>इसके अलावा उन्होंने सूखे से निबटने के लिए प्रभावी कदम उठाने और 2025 तक टीबी की बीमारी को ख़त्म करने की बात भी की.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें