51.56 लाख रुपये होंगे खर्च, नगर विकास विभाग ने दी स्वीकृति
Advertisement
शहर के वार्डों में लगेंगे सबमर्सिबल पंप, बंद पड़े चापाकल होंगे दुरुस्त
51.56 लाख रुपये होंगे खर्च, नगर विकास विभाग ने दी स्वीकृति मधुबनी : शहर में रहने वाले लोगों के लिए खुशीखबरी है. अब शीघ्र पेयजल की समस्या दूर होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर परिषद ने कई निर्देश दिये हैं. शीघ्र शहर के वार्डों में सबमर्सिबल पंप लगाये जायेंगे तथा पीएचइडी के बंद […]
मधुबनी : शहर में रहने वाले लोगों के लिए खुशीखबरी है. अब शीघ्र पेयजल की समस्या दूर होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर परिषद ने कई निर्देश दिये हैं. शीघ्र शहर के वार्डों में सबमर्सिबल पंप लगाये जायेंगे तथा पीएचइडी के बंद पड़े चापाकल को दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए विभाग ने स्वीकृति दे दी है. सबमर्सिबल पंप के साथ स्टैंड पोस्ट भी लगाये जायेंगे.
योजना पर 51.56 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस योजना का क्रार्यान्वयन नगर परिषद करेगा. कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड लगाया जायेगा. जिस पर नगर विकास एवं आवास विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग का नाम, योजना का नाम, लागत राशि तथा योजना पूरा होने की तिथि अंकित होना अनिवार्य होगा.
नप ने विभाग से की थी मांग : शहर में भीषण जल संकट को देखते हुए नगर परिषद ने 30 वार्डों में 30 स्टैंड पोस्ट सहित सबमर्सिबल पंप लगाने के योजना की स्वीकृति देते हुए राशि आवंटन की मांग नगर विकास विभाग से की थी. विभाग ने योजना को स्वीकृति देते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत शहर के 7 वार्डों में नल-जल योजना शुरू हो चुका है. जिससे जलापूर्ति व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. जबकि 18 वार्डों में जल स्रोत का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसे छोड़कर अन्य 5 वार्डों में पंप व स्टैंड पोस्ट लगाया जायेगा.
लगेंगे 36 स्टैंड पोस्ट तथा 10 सबमर्सिबल पंप : शहर में 36 स्टैंड पोस्ट बनाने तथा 10 सबमर्सिबल पंप लगाये जाने के लिए 51 लाख 56 हजार 396 रुपये खर्च किये जायेंगे. जिन 18 वार्डों में सिर्फ स्टैंड पोस्ट बनाया जायेगा. उस पर प्रति स्टैंड पोस्ट 88 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. जबकि जिन 5 वार्डों में 10 स्टैंड पोस्ट सहित सबमर्सिबल पंप लगाये जायेगा. उन पर 19 लाख 88 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे.
नगर परिषद कर रही पेयजल की व्यवस्था : शहर में जल स्तर करीब 45 फीट नीचे चले जाने से जल संकट उत्पन्न हो गयी है. नगर परिषद
नागरिकों को जल की उपलब्धता के टैंकर का सहारा ले रही है. शहर में प्रतिदिन 15 टैंकर तथा एक हजार लीटर के 20 गाड़ी पानी का सप्लाई कर रही है. नप द्वारा जल संकट से निपटने के लिए प्रत्येक वार्ड में स्टैंड पोस्ट तथा सबमर्सिबल पंप लगाने के लिए नगर विकास विभाग को पत्र दिया था. जिसे विभाग ने संशोधित करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी है.
विभाग ने नप को दिया निर्देश : शहर में जलसंकट दूर करने के लिए सभी बंद पड़े चापाकल का मरम्मत कर चालू किया जायेगा. अब पीएचईडी द्वारा लगाये गये चापाकल को भी मरम्मत कर चालू करेंगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए नगर परिषद को चापाकल मरम्मति का निर्देश दिया है. गौरतलब हो कि शहर के नगर परिषद के 300 तथा पीएचईडी द्वारा लगाये गये चापाकलों की संख्या 150 है. जिसमें से करीब 200 चापाकल बंद पड़े है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement