पटना : राजधानी पटना में पारा लगातार 40 के पार रहने के और भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी के सभी स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. राजधानी पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 19 जून तक बंद कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में पड़ रही भीषण गर्मी और पारा लगातार 40 के पार रहने के कारण गर्मी की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. गर्म पछुआ हवाओं के कारण अगले 48 घंटों तक तापमान में गिरावट नहीं होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. इसके बाद पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 19 जून तक बढ़ा दी है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने को कहा है. मालूम हो कि इससे पहले जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया था.