पटोरी एएसपी ने की मामले की जांच
Advertisement
वीडियो वायरल मामले में दारोगा पर प्राथमिकी
पटोरी एएसपी ने की मामले की जांच एएसपी के जांच प्रतिवेदन पर दर्ज हुआ मामला शिवाजीनगर : स्थानीय ओपी में तैनात दारोगा श्रीराम दुबे के वायरल वीडियो मामले में शुक्रवार की दोपहर पटोरी एसपी विजय कुमार सिंह की जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शुक्रवार की दोपहर अनुसंधान करने पहुंचे […]
एएसपी के जांच प्रतिवेदन पर दर्ज हुआ मामला
शिवाजीनगर : स्थानीय ओपी में तैनात दारोगा श्रीराम दुबे के वायरल वीडियो मामले में शुक्रवार की दोपहर पटोरी एसपी विजय कुमार सिंह की जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शुक्रवार की दोपहर अनुसंधान करने पहुंचे दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी दारोगा को शनिवार को न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर के आदेश पर गुरुवार की रात एएसपी विजय कुमार सिंह ने पैरवीकार को बुलाकर पूछताछ की. इस दौरान बकछेड़ा गांव निवासी राम कुमार मंडल ने बताया कि अपने तीन दोस्त के कहने पर एक कांड में नाम हटाने को लेकर ओपी गये हुए थे. उसी दौरान दरोगा श्रीराम दुबे द्वारा कांड में नाम हटाने की बात कहे जाने पर उनके निजी कमरे पर जाकर मुलाकात की.
जहां तीनों के नाम हटाने को लेकर तीस हजार की मांग की गई थी. इसके बाद अपने दोस्त पवन कुमार के साथ मिलकर कमरे के अंदर जाकर रिश्वत देने के दौरान दोस्त के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो बनाया गया था. दोस्त के मोबाइल से ही रोसड़ा तक फेसबुक अकाउंट मोबाइल नंबर पर वीडियो वायरल किया गया. इधर, रोसड़ा डीएसपी के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में दरोगा ने बताया कि उन्हें कोई राशि नहीं दी गयी है. पैरवीकार से रुपये ठगा था. मौके पर ओपी प्रभारी कृष्णकांत मंडल सहित ओपी में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement