19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने कोर्ट में उपायुक्त को बताया मुख्य साजिशकर्ता

रांची : चिरुडीह गोलीकांड में बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी ने हजारीबाग एसडीजीएम की कोर्ट में बयान दिया है. उन्होंने बयान में कहा है कि हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला पूरे घटनाक्रम के मुख्य साजिशकर्ता हैं. विधायक ने यह भी कहा कि उपायुक्त साजिश कर जिले से बाहर चले गये थे. वहीं सीओ के […]

रांची : चिरुडीह गोलीकांड में बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी ने हजारीबाग एसडीजीएम की कोर्ट में बयान दिया है. उन्होंने बयान में कहा है कि हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला पूरे घटनाक्रम के मुख्य साजिशकर्ता हैं. विधायक ने यह भी कहा कि उपायुक्त साजिश कर जिले से बाहर चले गये थे. वहीं सीओ के फोन से बातचीत के दौरान उन्होंने धरना बंद कर कंपनी के काम में रोक नहीं लगाने को कहा था. ऐसा नहीं

करने पर बर्बाद करने की धमकी दी थी. इसके अलावा विधायक ने गुरुवार को कोर्ट में एक अक्तूबर, 2016 को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मारपीट-बदतमीजी कर दुर्व्यवहार कर अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले जाने की बात कही. विधायक ने पांच दिन अज्ञात स्थान पर रखे जाने के बाद हरमू (रांची) में छोड़े जाने और सात अक्तूबर को मीडिया में आपबीती बताने की बात विस्तार से कलमबद्ध कराया.
बता दें कि चिरुडीह कांड में अभिषेक राय, रंजन दास, महताब आलम और पवन साव की मौत हो गयी थी. वहीं पुलिस ने तथ्यों की भूल करार देकर बड़कागांव थाना कांड संख्या 141/18 के सभी नामजद अभियुक्तों को बरी करने का आवेदन कोर्ट में दिया था. जांच में भी पुलिस ने चार मौत की बात स्वीकार की थी.
क्या है मामला
एनटीपीसी की पकरी बरवाडीह कोल परियोजना के खिलाफ चिरुडीह में चल रहे कफन सत्याग्रह के दौरान एक अक्तूबर 2016 को ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे. इस घटना में पुलिस की तरफ से घायल तत्कालीन एएसपी कुलदीप कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.
जबकि विधायक निर्मला देवी ने कोर्ट में परिवादवाद दायर कराया था. इसके बाद हाइकोर्ट के निर्देश पर बड़कागांव थाना में डीसी रविशंकर शुक्ला, एएसपी कुलदीप कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर नारायण विज्ञान प्रभाकर, एनटीपीसी के जीएम टी गोपालकृष्ण, त्रिवेणी सैनिक केए सुब्रमण्यम सहित 24 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 141/18 दर्ज किया गया था.
चिरुडीह गोलीकांड
हाईकोर्ट के निर्देश पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला सहित 24 पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
विधायक निर्मला देवी ने कोर्ट में दायर किया था प्रोटेस्ट पिटीशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें