10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदू पत्ता तोड़ने के बहाने पेड़ काट रहे मजदूर

कुंदा : हंटरगंज वन निगम क्षेत्र में इन दिनों केंदू पत्ता की खरीद-बिक्री जोर-शोर पर है. इस कार्य में कई परिवार लगे हुए हैं. पत्ता तोड़ने वाले मजदूर केंदू पेड़ को बेधड़क काट रहे है. जानकारी होने के बाद भी वन विभाग के पदाधिकारी मौन हैं. केंदू पत्ता ठेकेदार चंद पैसों के फायदे के लिए […]

कुंदा : हंटरगंज वन निगम क्षेत्र में इन दिनों केंदू पत्ता की खरीद-बिक्री जोर-शोर पर है. इस कार्य में कई परिवार लगे हुए हैं. पत्ता तोड़ने वाले मजदूर केंदू पेड़ को बेधड़क काट रहे है.

जानकारी होने के बाद भी वन विभाग के पदाधिकारी मौन हैं. केंदू पत्ता ठेकेदार चंद पैसों के फायदे के लिए वनों को खतरे में डाल रहे हैं. प्रखंड के डाडु, बनियाडीह, कोड़हास, बैलगड़ा, लालीमाटी, चिलोई, उलवार, रतनाग समेत कई गांव के जंगल में दर्जनों पेड़ काटे गये हैं. कई मजदूरों से पूछे जाने पर बताया कि पेड़ बड़ा होने से उसका पत्ता नहीं तोड़ पाते हैं.

इसी वजह से पेड़ को काट देते हैं. जंगल में वनपाल व वनरक्षी नहीं घूमते हैं, जिससे पेड़ काटे जा रहे हैं. मालूम हो कि कुंदा प्रखंड के कई गांव हंटरगंज वनक्षेत्र के अंतर्गत आते है. इस संबंध में हंटरगंज रेंजर सूर्यभूषण सिंह से पूछे जाने पर कहा कि इस तरह की जानकारी मिली हैं. जांच कर संवेदक व मजदूरों कार्रवाई किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें