खलारी : खलारी प्रखंड में वायु प्रदूषण को लेकर भूत नगर में ग्रामीणों ने बैठक की. जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि प्रखंड को प्रदूषण मुक्त बनाना है. वर्तमान में कोयला खदान से नजदीक बस्तियों में केडीएच, भूतनगर, सुभाष नगर, चूरी माइनस क्वार्टर व डकरा धूल-गर्द से प्रभावित हैं. प्रदूषण से लोग सांस संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. क्षेत्र के प्रमुख बाजार केडी में व्यवसायी परेशान हैं. धूल के कारण नया सामान पुराना दिखने लग रहा है.
दुकान में रहकर सामान बेचना भी मुश्किल हो गया है. एनके एरिया प्रबंधन का ध्यान केवल प्रोडक्शन पर है. जानबूझ कर लोगों की सेहत से खेलने का काम किया जा रहा है. बैठक में वायु प्रदूषण के खिलाफ 20 जून की शाम गुरुद्वारा चौक तथा केडी बाजार में एनके महाप्रबंधक का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया.