केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल की आठ समितियाें का पुनर्गठन किया है. इनमें से छह समितियाें में बतौर सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शामिल हैं और गृहमंत्री अमित शाह सभी आठ समितियों में शामिल हैं.
वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को सात और रेलमंत्री पीयूष गोयल को पांच समितियों में जगह मिली है. ये समितियां इस प्रकार हैं- मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति, आवास पर मंत्रिमंडल समिति, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति, राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति, सुरक्षा पर मंत्रिमंडल समिति, निवेश और विकास पर मंत्रिमंडल समिति, रोजगार और कौशल विकास पर मंत्रिमंडल समिति. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति में सिर्फ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सदस्य हैं.