केदला : कोयलांचल में इन दिनों साइबर क्राइम की घटना जोर शोर पर चल रही है. घाटो के एसबीआइ व बीओआइ बैंक के खाताधारी पर साइबर क्राइमर का निगाह अधिक है. इधर चार से पांच महीने में साइबर क्राइमर ने कई खाताधारी को अपना निशाना बनाया है. ऐसे ही एक घटना गुरुवार की शाम प्रकाश में आया है.
Advertisement
दो खाता से 20 हजार रुपये गायब
केदला : कोयलांचल में इन दिनों साइबर क्राइम की घटना जोर शोर पर चल रही है. घाटो के एसबीआइ व बीओआइ बैंक के खाताधारी पर साइबर क्राइमर का निगाह अधिक है. इधर चार से पांच महीने में साइबर क्राइमर ने कई खाताधारी को अपना निशाना बनाया है. ऐसे ही एक घटना गुरुवार की शाम प्रकाश […]
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर निवासी सह दैनिक अखबार के पत्रकार मो. सेराज व उनकी पत्नी सोलो खातून के खाता से दस दस हजार रूपये निकासी हो गयी. भुक्तभोगी ने बैंक प्रबंधन से मिल कर घटना की जानकारी दी. बैंक प्रबंधक द्वारा मामला को गंभीर से लेने की बात कही.
इस संबंध में भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि पुत्र मेराज ने रांची से पिता मो. सेराज के एसबीआई खाता पर 10 हजार रूपये व मां सालो खातून के बीओआई खाता पर 10 हजार रूपये मोबाइल से दो दिन पूर्व ट्रांसफर किया था.दोनों के खाता दस दस हजार रूपये आने का मैसेज भी आया था. गुरुवार को पैसा निकासी करने गया. पता चला की दोनों के खाता से राशि की निकासी हो चुकी है.भुक्तभोगी परिवार ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को घटना के संबंध में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement