बीजिंग : चीन की अर्थव्यवस्था ने पिछले महीने कुछ और नरमी के संकेत दिये हैं. चीन के औद्योगिक उत्पादन में 17 साल में सबसे धीमी वृद्धि दर्ज की गयी है. इससे अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध में उलझी चीन की सरकार पर दबाव बढ़ गया है. चीन लंबे समय से निर्यात और भारी उद्योग पर अपनी निर्भरता को कम कर उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था में तब्दील होने पर जोर दे रहा है.
…और इसे भी जानिये : चीन में 28 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची आर्थिक वृद्धि, 2018 में 6.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी अर्थव्यवस्था
चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने शुक्रवार को कहा कि खुदरा बिक्री हकीकत में उम्मीदों के अनुरूप रही और मई में खुदरा बिक्री 8.6 फीसदी की दर से बढ़ी है. विश्लेषकों ने ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में खुदरा बिक्री में 8.1 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया था. एनबीएस ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन में सिर्फ 5.0 फीसदी की वृद्धि हुई है. यह साल 2002 के बाद सबसे धीमी वृद्धि है.
विश्लेषकों ने इसके 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. स्थिर संपत्ति निवेश में वृद्धि भी सुस्त रही. इसमें 5.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. चीन ने व्यापार युद्ध को कम करने के लिए इस साल भारी कर कटौती और अन्य उपायों को लागू किये हैं. इस हफ्ते के शुरू में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मई महीने में वृद्धि दर्ज की गयी है, जिसनें निर्यात में गिरावट के अनुमान को मात दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.