25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक ने पूर्व वार्ड सदस्य पर चलायी गोली, बाल-बाल बची जान

जोकीहाट : जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना के भंसिया पंचायत के जोगिंदर गांव के पूर्व वार्ड सदस्य पर एक सिएसपी संचालक द्वारा पिस्टल से गोली चलाकर उसके हत्या का असफल प्रयास किया गया. गोली उनके शरीर को छूकर निकल गयी. हालांकि इस मामले में बीच बचाव कर रहे एक व्यक्ति के सर पर खुरपी से […]

जोकीहाट : जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना के भंसिया पंचायत के जोगिंदर गांव के पूर्व वार्ड सदस्य पर एक सिएसपी संचालक द्वारा पिस्टल से गोली चलाकर उसके हत्या का असफल प्रयास किया गया. गोली उनके शरीर को छूकर निकल गयी. हालांकि इस मामले में बीच बचाव कर रहे एक व्यक्ति के सर पर खुरपी से हमला कर आरोपी सीएसपी संचालक फरार हो गया.

इस घटना में बीच बचाव कर रहा मोहीनुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे इलाज के पीएचसी जोकीहाट में भरती कराया गया. घटना की सूचना पाकर महलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व बिना नंबर की होंडा बाइक को जब्त कर वार्ड सदस्य से पूछताछ कर रही है.
जानकारी अनुसार पूर्व वार्ड सदस्य तबरेज आलम पिता स्वर्गीय यासीन पर चौकता गांव वार्ड संख्या 08 के निवासी मो राशिद आलम पिता स्वर्गीय रेजाबुल गुरुवार की सुबह 10 बजे तबरेज के घर पहुंच कर गॉली गलौज करने लगा. उसने जब इसका विरोध किया तो उसने तबरेज पर पिस्टल तान दिया. इसके बाद उसने गोली चला दी. हालांकि इस हमले में तबरेज बाल-बाल बच गये. इसी बीच हो हल्ला होने पर ग्रामीण वहां जमा होने लगे.
इसी बीच ग्रामीण मोहीनुद्दीन ने राशिद के हाथ से पिस्टल छीनने का प्रयास किया. तभी राशिद ने बगल में रखे खुरपी से मोहीनुद्दीन के सर पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. अपने आपको घिरता देख राशिद पिस्टल व बिना नंबर का होंडा बाइक घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गया. वादी मो तबरेज की सूचना पर तत्काल कार्रवाही करने के लिए प्रभारी थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.
अपने ही गारंटर की जान का दुश्मन बन गया सीएसपी संचालक राशिद
मो राशिद अपने ससुराल में रहकर सीएसपी संचालित करता है. हालांकि सीएसपी घघरी बनगामा गांव के नाम से स्वीकृत हुआ है. वादी तबरेज के कहे अनुसार मो राशिद ने धोखे से उनका पेनकार्ड लेकर उक्त सीएसपी का उन्हें गारेंटर बना दिया. जब तबरेज आलम को इसका पता चला तो उसने इस बात पर आपत्ति जतायी. कहा कि तुम उल्टा-सीधा काम करते रहते हो.
लाभुको का पैसा गलत तरीके से निकासी कर लेते हो. भविष्य में ऐसी हरकत करने के कारण मैं भी फस सकता हूं. इसलिए बैंक जाकर मैं अपना नाम गारेंटर से वापस ले लूंगा. बताया जाता है कि इसी मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि सीएसपी संचालक राशिद पूर्व वार्ड सदस्य तबरेज के जान का दुश्मन बन बैठा. इसके बाद राशिद ने तबरेज को जान से मारने का प्रयास किया.
बीच-बचाव को पहुंचे एक ग्रामीण को भी आरोपी ने किया जख्मी, चल रहा है इलाज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस किया बरामद
चल रही है छापामारी, जल्द ही आरोपी की होगी गिरफ्तारी : महलगांव ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही फौरी तौर पर कार्रवाई की गयी है. धटनास्थल से पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त कर लिये गये हैं. आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आरोपी राशिद आलम की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी तेज कर दी गयी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें