25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के मेटेरियल रिकवरी प्लांट में तैयार होगी वर्मी कंपोस्ट खाद

भभुआ सदर : शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को ठिकाने लगाने के उद्देश्य और ठोस कचरा प्रबंधन की विस्तृत तैयारी को लेकर नगर पर्षद ने गुरुवार को नप कार्यालय परिसर से एक अभियान दल को रवाना किया, जो शहर के वार्ड एक से लेकर छह तक में रहनेवाले निवासियों को गीला और सूखा कचरे का […]

भभुआ सदर : शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को ठिकाने लगाने के उद्देश्य और ठोस कचरा प्रबंधन की विस्तृत तैयारी को लेकर नगर पर्षद ने गुरुवार को नप कार्यालय परिसर से एक अभियान दल को रवाना किया, जो शहर के वार्ड एक से लेकर छह तक में रहनेवाले निवासियों को गीला और सूखा कचरे का अंतर बताते हुए उन्हें अलग करना सिखायेगा.

शहर के वार्डों में कचरे के निस्तारण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के संबंध में नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि पहले ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रक्रिया, सभी वार्ड समुदाय के बीच जागरूकता अभियान चलाने, गीले कचड़े, सूखे अपशिष्ट, कचड़ों के स्त्रोत अलगाव आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा चुकी है.
डोर-टू-डोर कचरा संगठन प्रक्रिया समुदाय के बीच मोबिलाइजेशन और जागरूकता सृजन करना भी है. इस मुहिम को अमलीजामा पहनाने के लिए नप ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का चयन कर टीम का गठन किया है. टीम में नगर पर्षद के कर्मी और कर संग्राहक को भी जगह दी गयी है. महिलाएं हरेक दिन वार्ड की एक-एक घर में जायेंगी और देखेंगी कि नप द्वारा दी गयी बाल्टी का उपयोग गीला व सूखा कचरा रखने के लिए किया जा रहा है या नहीं.
वह गृहिणियों को जागरूक करेंगी. कचरे का निष्पादन करने-कराने में मदद करने की बात समझायेंगी. कर्मियों की सिटी की आवाज सुन कर घर में पड़े कचरे को उन्हें दे देना होगा. कर्मी उस कचरे को निर्धारित स्थल पर जमा करेंगे.
गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय परिसर में आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सिटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार पांडेय, आनंद कुमार सिंह, वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह, अभियंता राहुल कुमार, नोडल पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार पांडेय, स्वच्छता निरीक्षक संजीव राज झिलमिल सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.
बुधवार को अभियान की शुरुआत करते हुए नप ईओ ने बताया कि फिलहाल शहर के वार्ड एक से छह तक के घरों से निकलने वाले गीले कचरे को एकत्रित करते हुए उसे वार्ड पांच में स्थापित किये गये कचरा निस्तारण प्लांट में भेजा जायेगा.
यहां वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर उसे बाजार में सप्लाई किया जायेगा. जबकि, सूखे कचरे को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से अलग कर वैसे कचरों को कबाड़ी के हवाले किया जायेगा. इसके बदले में जो पैसे मिलेंगे, वह कबाड़ी चुनने वाली महिला को दिया जायेगा. इसके अलावे नगर पर्षद परिसर में कचरे से निकलने वाली वस्तुओं को एक जगह रखने के लिए एक मेटेरियल रिकवरी प्लांट भी लगाया जायेगा.
कचरे को बनाया जायेगा उपयोगी: नप ईओ ने बताया कि नगर पर्षद शहर से निकलनेवाले कचरे को उपयोग बनाने की योजना भी तैयार की है. गीला कचरा को कंपोस्टिंग या बायोमैथेनेशन के लिए उपयोग किया जा सकेगा. जबकि, सूखे कचरे को रिसाइकिलिंग की सहायता से फिर से उसे उपयोग करने योग्य बनाया जा सकेगा. इससे नगर पर्षद को आर्थिक लाभ के साथ-साथ शहर भी सुंदर व स्वच्छ दिखेगा. साथ ही बीमार होने वाले लोगों की संख्या भी कम होगी.
कचरा निस्तारण की योजना
बायोडिग्रेडेबल यानी स्वाभाविक रूप से सड़नेवाला गीला कचरा और सूखा कचरा जिसमें प्लास्टिक, पेपर, धातु, लकड़ी आदि होंगी को अलग-अलग एकत्र किया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद ने हर होल्डिंग वाले मकान को एक हरे रंग व दूसरी नीले रंग की बाल्टी मुहैया करायी है. हरे रंग की बाल्टी में गीला व नीले रंग वाली बाल्टी में सूखा कचरा इकट्ठा होगा. नप के कर्मी रोजाना गली और घरों तक में जायेंगे और कचरा लेकर लौटेंगे.
फिर उस कचरे को एसएचजी की प्रशिक्षित महिलाएं अलग करेगी और अलग-अलग रंगों और पहचान के दिये गये डस्टबीन में उसे रखेंगी. इन डस्टबीनों में लोहे, धातु, पेपर, कागज, शीशा आदि के अलावे खतरनाक कचरा जिसमें बच्चों के डायपर, नैपकिन, मच्छर रिपेल्लेंट्स आदि को भी अलग से इकट्ठा किया जायेगा. इसके बाद गीले कचरे से कंपोस्ट खाद का निर्माण होगा, तो सूखे कचरे और धातु कबाड़ी वाले को बेचे जायेंगे.
शहर को स्वच्छ बनाने का है प्लान
नप शहर में सफाई और कचरा उठान का पुख्ता प्रबंध करेगी. इसके लिए शुरुआती तौर पर शहर के वार्ड एक से छह तक के घरों से गीला और सूखा कचरा एकत्रित किया जायेगा और फिर गीले कचरों का निस्तारण वार्ड पांच में शुरू हुए प्लांट में करायी जायेगी. नगर पर्षद कचरा उठान के लिए पर्याप्त संसाधन का प्रबंध कर रही है.
इसके अलावे शहर के सिटी व पीटी शौचालयों को और दुरुस्त करते हुए इसकी सफाई की सुविधा मुहैया करायेगी. कचरा उठाव के तरीकों की जानकारी सफाई कार्य में लगे कर्मियों को देगी और आमजनों को जागरूक करने के लिए शहर में जगह जगह होर्डिंग्स लगायेगी और कचरा निबटान में लोगों को जागरूक करने के लिए कचरा वाहन से जागरूकता वाले गाने भी बजाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें