अरवल : मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीएम को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना व लोहिया स्वच्छता अभियान के कार्यों को तीव्र गति से संपन्न कर लोगों को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया. वृद्धजन पेंशन योजना में 14 जून को मुख्यमंत्री ने राज्य के 01 लाख लोगों के खातों में राशि अंतरित की जानी है. इसके लिए डीएम रवि शंकर चौधरी ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि युद्ध स्तर पर कार्य करें, ताकि अरवल जिला की सहभागिता शीर्ष पर रहे.
Advertisement
अरवल : वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत आज से
अरवल : मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीएम को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना व लोहिया स्वच्छता अभियान के कार्यों को तीव्र गति से संपन्न कर लोगों को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया. वृद्धजन पेंशन योजना में 14 जून को मुख्यमंत्री ने राज्य के 01 लाख लोगों के खातों […]
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि जिन लोगों को तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गयी है, उसे अविलंब पूरा कराये. जिन लोगों को आवास बनाने की स्वीकृति प्राप्त है, उसे प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराकर शीघ्र निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जाये. द्वितीय किस्त की भुगतान की गयी राशि वाले के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया जाये और निर्माण कार्य में तेजी लाया जाये.
हर घर नल का जल व पक्की नाली-गली का अनुश्रवण सभी बीडीओ स्वयं अपने स्तर से करें और समय पर इसे पूर्ण करावें. हर घर में शौचालय के निर्माण का कार्य जो अभी कुछ बचा हुआ है, उसे शीघ्र पूर्ण कर इस जिला को अविलंब ओडीएफ घोषित कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement