दरौली: यूपी के बलिया जिले को जोड़नेवाला पीपा पुल बुधवार से हटाया जाने लगा. यह सब बरसात के मौसम को देखते हुए व समयावधि पूरी होने पर किया जा रहा है. हर वर्ष 15 जून तक पीपा पुल हटा लिया जाता है. इधर हर वर्ष पांच माह तक पीपा पुल ही लोगों के बलिया आने-जाने का सुगम रास्ता था. दरौली के शिवाला घाट से यूपी के बलिया के खरीद घाट तक लोग आसानी से आते-जाते थे.
Advertisement
हटने लगा बलिया जिले को जोड़नेवाला पीपा पुल, आवागमन ठप
दरौली: यूपी के बलिया जिले को जोड़नेवाला पीपा पुल बुधवार से हटाया जाने लगा. यह सब बरसात के मौसम को देखते हुए व समयावधि पूरी होने पर किया जा रहा है. हर वर्ष 15 जून तक पीपा पुल हटा लिया जाता है. इधर हर वर्ष पांच माह तक पीपा पुल ही लोगों के बलिया आने-जाने […]
इस पुल से होकर हर दिन आने-जाने वाले लोगों के लिए अब नाव ही एक मात्र सहारा या फिर लंबी दूरी तय कर अपनी यात्रा करनी पड़ेगी. मालूम हो कि दरौली के सरयू नदी पर बना पीपा पुल अपने नियमानुसार अब हटने लगा है, जिससे अब उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुर, बलिया आदि जगहों पर जाने के लिए नाव ही एक मात्र सहारा है. मालूम हो की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाया गया पीपा का समय 15 जून तक निर्धारित होता है.
जून के महीने के आसपास बरसात शुरू होने से नदी का जल स्तर बढ़ने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में अचानक पानी का बहाव तेज होने से पीपा पुल यत्र-तत्र चला जाता है. इसलिए समय से पहले ही पीपा पुल को हटा लिया जाता है. मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के समय पीपा पुल लगाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन सरयू तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं.
2007 से प्रत्येक वर्ष यूपी सरकार करती है निर्माण
सरयू नदी पर 2007 में उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुर के तत्कालीन सपा विधायक मो रिजवी की पहल पर पीपा पुल का निर्माण हुआ था. उस पर सात करोड़ पांच लाख रुपये खर्च हुए थे. पुल न होने के चलते पूर्व में सीवान व गोपालगंज के लोगों को सारण के मांझी व देवरिया जिले के भागलपुर पुल पार कर बलिया जाना पड़ता था. पीपा पुल बन जाने से दूरी भी कम हो गयी थी.
साथ ही व्यवसाय को बढ़ावा मिला था. दरौली से भागलपुर होते हुए बलिया की दूरी 105 किमी, दरौली से मांझी होते हुए 110 किमी है, जबकि पीपा पुल बन जाने से दरौली से बलिया जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 36 किमी है. प्रत्येक वर्ष पीपा पुल निर्माण पर 2 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement