सांसद, जनप्रतिनिधि व सीसीएल प्रबंधन से लोग लगा चुके हैं गुहार
Advertisement
धूल से केडी बाजार के व्यवसायी परेशान
सांसद, जनप्रतिनिधि व सीसीएल प्रबंधन से लोग लगा चुके हैं गुहार खलारी : केडी मुख्य बाजार में उड़ती धूल से व्यवसायियों और बाजार में आनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि दिन भर केडी मुख्य बाजार से आवागमन करनेवाले कोयला ट्रकों से सबसे ज्यादा […]
खलारी : केडी मुख्य बाजार में उड़ती धूल से व्यवसायियों और बाजार में आनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि दिन भर केडी मुख्य बाजार से आवागमन करनेवाले कोयला ट्रकों से सबसे ज्यादा धूल उड़ रही है. सड़क से उड़नेवाली धूल सीधे उनकी दुकानों में जा रही है.
इससे केडी बाजार में आनेवाले ग्राहकों को भी काफी परेशानी हो रही है. व्यवसायियों ने कहा कि दिन भर दुकानों में रहने के कारण उड़ती धूल से उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है. आये दिन केडी मुख्य बाजार के व्यवसायी और बाजार में रहने वाले लोग कई तरह की गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. व्यवसायी रिंकू सिंह ने कहा कि प्रदूषण के कारण केडी मुख्य बाजार में ग्राहकों का भी आना कम हो गया है.
केडी मुख्य बाजार में जो रौनक थी वह पूरी तरह से खत्म हो गयी है. ग्राहकों के कम आने से बाजार पर बुरा असर पड़ रहा है. इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए व्यवसायियों ने नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ के अलावा सीसीएल प्रबंधन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द से पहल करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर जल्द ही धूल के समाधान को लेकर कोई ठोस पहल नहीं होगा तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement