13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईशा देओल ने क्‍यों रखा बेटी का नाम ”मिराया”, खुद किया खुलासा

अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी और एक्‍ट्रेस ईशा देओल दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्‍होंने 10 जून को एक बेटी को जन्‍म‍ दिया. अभिनेत्री ने खुद सोशल अकाउंट इस्‍टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी. ईशा और उनके पति भारत तख्‍तानी ने बेटी का नाम मिराया तख्‍तानी रखा है. मिराया का नाम […]

अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी और एक्‍ट्रेस ईशा देओल दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्‍होंने 10 जून को एक बेटी को जन्‍म‍ दिया. अभिनेत्री ने खुद सोशल अकाउंट इस्‍टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी. ईशा और उनके पति भारत तख्‍तानी ने बेटी का नाम मिराया तख्‍तानी रखा है. मिराया का नाम काफी यूनिक है ऐसे में हरकोई इस नाम का मतलब जानना चाहता है. उनकी पहली बेटी का नाम राध्‍या है. हाल ही में ईशा ने खुलासा किया कि उन्‍होंने बेटी का नाम मिराया क्‍यों रखा ?

मुंबई मिरर से बातचीत में ईशा देओले ने बताया कि, दोनों बेटियों के नाम का कनेक्‍शन भगवान कृष्‍ण से है. उन्‍होंने कहा,’ जब श्रीकृष्‍ण राधा की पूजा करते हैं तो इसे राध्‍या कहा जाता है जबकि मिराया श्रीकृष्‍ण की भक्‍त हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ दोनों बेटियों के नाम में कुछ समानता है और मुझे सुनकर अच्‍छा लगता है जब राध्‍या और मिराया एक जैसे साउंड करते हैं.’ अभिनेत्री ने आगे कहा,’ मेरे मां बनने की खबर के साथ ही घर में सेली‍ब्रेशन का माहौल बन गया था. अब मेरी बहन और मेरी ननद पूरे घर की सजावट करेंगे.’

हाल ही में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अपनी बेटी और नातिन से मिलने पहुंचे थे. मुंबई मिरर से बातचीत में ईशा ने इस बात का भी खुलासा किया कि छोटी बहन के आने के बाद राध्‍या का क्‍या रियेक्‍शन था ? उन्‍होंने कहा,’ जिस दिन राध्‍या ने देखा कि मेरा पेट बढ़ रहा है वह तभी से बेहद उत्‍सुक थी. मुझे पूरा विश्‍वास है कि वह एक बहुत अच्‍छी बड़ी बहन बनेगी.’

गौरतलब है कि ईशा और मिराज ने साल 2012 में शादी की थी. शादी के 5 साल बाद 20 अक्टूबर 2017 को ईशा ने बेटी राध्या को जन्म दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें