जमशेदपुर :मानगो सहारा सिटी निवासी नाबालिग से दुष्कर्म मामले में घाघीडीह जेल में बंद इंद्रपाल सैनी और शिव कुमार महतो को हाइकोर्ट से जमानत नहीं मिली. बुधवार को एसपी सीआइडी और अनुसंधानकर्ता सीआइडी इंस्पेक्टर उषा रानी अदालत में पेश हुई. एसपी सीआइडी ने कुछ दिनों पूर्व ही पदभार लेने की दलील दी और जांच के लिए समय मांगा.
इंद्रपाल सैनी और शिव कुमार महतो घाघीडीह जेल में बंद है. 19 जनवरी 2018 को नाबालिग की मां ने मानगो थाना में इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो, श्रीकांत महतो, एक महिला व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म व देह व्यापार की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस की जांच सीआइडी कर रही है.