Advertisement
बुढ़मू :पेयजल के लिए तरस रहे हैं विधायक के पैतृक गांव हिरिणलेटा के ग्रामीण
ग्रामीण नदी का दूषित पानी पीने को विवश हैं बुढ़मू : कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम के पैतृक गांव मुरुपीरी के मक्काबरहा टोला व हिरिणलेटा के ग्रामीण आश्वासन के ढाई महीने बाद भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. दोनों टोला के ग्रामीण काफी लंबी चढ़ायी चढ़ कर नदी में गड्ढा खोद कर […]
ग्रामीण नदी का दूषित पानी पीने को विवश हैं
बुढ़मू : कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम के पैतृक गांव मुरुपीरी के मक्काबरहा टोला व हिरिणलेटा के ग्रामीण आश्वासन के ढाई महीने बाद भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. दोनों टोला के ग्रामीण काफी लंबी चढ़ायी चढ़ कर नदी में गड्ढा खोद कर पीने का पानी लाते हैं.
इससे संबंधित खबर प्रभात खबर में एक अप्रैल को छपने के बाद विधायक, बीडीओ एवं मुखिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि आचार संहिता खत्म होने के बाद पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. आचार संहिता के समाप्त हुए 20 दिन हो के बाद भी अभी तक पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पायी है. ग्रामीण नदी का दूषित पानी पीने को विवश हैं.
मामले में विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि दोनों जगहों पर पेयजल की व्यवस्था दो दिन में हो जायेगी. इसके लिए उपायुक्त रांची के द्वारा पीएचइडी विभाग को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है. कार्य करने के लिए सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement