9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी प्रखंड के जेई को लगी फटकार, पूछा स्पष्टीकरण

बांका : मुख्यमंत्री सात निश्चय के नल-जल योजना की समीक्षा बैठक डीएम कार्यालय वेश्म में बुधवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान डीएम ने नल-जल योजना कार्य में पीछे चल रहे बौंसी प्रखंड के जेई को फटकार लगायी एवं स्पष्टीकरण पूछा. मौके पर उन्होंने सभी जेई को गुणवत्तापूर्ण तरीके से […]

बांका : मुख्यमंत्री सात निश्चय के नल-जल योजना की समीक्षा बैठक डीएम कार्यालय वेश्म में बुधवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान डीएम ने नल-जल योजना कार्य में पीछे चल रहे बौंसी प्रखंड के जेई को फटकार लगायी एवं स्पष्टीकरण पूछा. मौके पर उन्होंने सभी जेई को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराने का निर्देश दिया. कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित प्रखंड के जेई के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. कार्य समाप्ति के बाद मेजेरमेंट बुक का कार्य भी पूरा करने का निर्देश दिया.

साथ ही कार्य योजना से संबंधित तस्वीर व कागजात की कॉपी स्केन कर पंचायती राज पदाधिकारी के संज्ञान में देने की बात कहीं. जहां-जहां बोरिंग से पानी नहीं निकल रहे है, उसकी सूची तुरंत विभाग को उपलब्ध कराने, अधूरे पड़े कार्यों को ससमय पूरा करने, जिन जगहों पर कार्य शुरू नहीं हो सका है वैसे जगहों पर एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया.
विद्युत कनेक्शन के लिए प्रखंडवार कैंप लगाने की बात कहीं. डीएम ने कहा कि हर हाल में चार माह के अंदर नल-जल योजना कार्य को पूरा किया जाना है. इसके लिए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी, सभी प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी, सभी जेई आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें