19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजकर्मी की डिक्की से 2.14 लाख रुपये उड़ाये

बिक्रमगंज : शहर के श्याम टॉकिज की व्यस्त गली में पान की दुकान पर गाड़ी लगा पान खा रहे कॉलेजकर्मी की डिक्की से दो लाख 14 हजार रुपये निकाल लिये गये. और जब तक लोग समझ पाते चोर दौड़ते हुए आगे खड़ी अपाची बाइक पर सवार हो फरार हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर 12:40 […]

बिक्रमगंज : शहर के श्याम टॉकिज की व्यस्त गली में पान की दुकान पर गाड़ी लगा पान खा रहे कॉलेजकर्मी की डिक्की से दो लाख 14 हजार रुपये निकाल लिये गये. और जब तक लोग समझ पाते चोर दौड़ते हुए आगे खड़ी अपाची बाइक पर सवार हो फरार हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर 12:40 बजे की है.

बिक्रमगंज के अंजबित सिंह कॉलेज के लेखापाल अक्षय प्यारे ने कॉलेज के जेनेरेटर ऑपरेटर सतीश कुमार सिंह को कॉलेज के विभिन्न मद में जमा हुए 2,14,351 रुपये लेकर सेंट्रल बैंक की शाखा में जमा करने को भेजा. बैंक में कर्मचारियों की कमी व भीड़-भाड़ अधिक होने से सेकेंड हाफ में रुपये जमा करने की सोच सतीश सिंह रुपये लेकर वापस लौटने लगे.
इसी बीच बैंक परिसर से ही रेकी कर रहे एक युवक व एक बुजुर्ग ने सतीश का पीछा करना शुरू किया. सतीश बैंक के बगल वाली श्याम टॉकीज गली में पान खाने के लिए रुके. इसी बीच एक युवक बाइक की डिक्की खोल रुपये निकाल कर फरार हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फूटेज बगल के दुकान से पुलिस ने बरामद कर लिया है.
वहीं सेंट्रल बैंक की शाखा से बरामद सीसीटीवी फूटेज के अनुसार, बैंक परिसर में लगे नीम के पेड़ की छांव में एक बुजुर्ग बैठा था. संदिग्ध युवक बैंक में चहलकदमी करता और बैंक की सारी गतिविधि पेड़ के पास बैठे बुजुर्ग से कहता था. जब सतीश सिंह बिना पैसा जमा करवाये वापस लौटने लगे, तो दोनों संदिग्ध भी पीछे लग गये. पुलिस ने दुकानदार व बैंक में घुमते युवक के चेहरे की मिलान कर ली है. उसकी तलाश भी उसी के अनुरूप जारी है.
इधर, अंजबित सिंह कॉलेज के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गयी, तो वह खराब मिला. इस संबंध में कॉलेज कर्मियों ने बताया कि कैमरा कब से खराब है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेखापाल अक्षय प्यारे ने बताया कि रुपये गायब होने की जानकारी यूनिवर्सिटी को भेज दी गयी है. गायब कुल 2,14351 रुपये में जनरल फंड के 1,21,571 रुपये, रेविटेंट फंड के 72,000, यूनिवर्सिटी कोष के 9,200, एनएसएस फंड के 1970 रुपये व यूजीसी फंड के 8,200 रुपये शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें