Advertisement
बिहार को मिलेंगी एमबीबीएस की 250 अतिरिक्त सीटें
पटना : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने नये सत्र के लिए राज्य के दो निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दी है. इसके साथ ही राज्य में एमबीबीएस की 250 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो जायेंगी. इसका लाभ बिहार के मेडिकल में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों को मिलेगा. राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 14 और एमबीबीएस […]
पटना : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने नये सत्र के लिए राज्य के दो निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दी है. इसके साथ ही राज्य में एमबीबीएस की 250 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो जायेंगी.
इसका लाभ बिहार के मेडिकल में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों को मिलेगा. राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 14 और एमबीबीएस की कुल सीटें 1550 हो जायेंगी. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एमसीआइ ने लाॅर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज,सहरसा को फिर से एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन की अनुमति दे दी है.
इस मेडिकल कॉलेज की मान्यता मानकों को पूरा नहीं करने के कारण बीच में रद्द कर दी गयी थी और इसके विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरित कर दिया गया था. इसके अलावा एमसीआइ ने निजी क्षेत्र में नये मधुबनी मेडिकल कॉलेज, मधुबनी को मान्यता दी है. वहां 150 सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली है.
राज्य में नौ सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल हैं, जिनमें एमबीबीएस की कुल 950 सीटें स्वीकृत हैं. वहीं, तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 350 सीटें स्वीकृत हैं. दो नये मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी के बाद 250 सीटें और बढ़ गयी हैं. राज्य चिकित्सा शिक्षण शुल्क निर्धारण कमेटी ने निजी मेडिकल कॉलेजों का शैक्षणिक शुल्क सालाना आठ लाख निर्धारित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement