13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची डीएवी स्कूल की बस

सीवान : बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे डीएवी शताब्दि पब्लिक स्कूल कंधवारा की बस सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर झुनापुर गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. बस में कई छात्र सवार थे. बताया जाता है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बालू के ढेर से टकरा गयी. हालांकि हादसे में किसी छात्र के […]

सीवान : बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे डीएवी शताब्दि पब्लिक स्कूल कंधवारा की बस सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर झुनापुर गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. बस में कई छात्र सवार थे. बताया जाता है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बालू के ढेर से टकरा गयी. हालांकि हादसे में किसी छात्र के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद छात्रों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद ग्रामीण बस की तरफ भागे.

बस में सवार स्कूली बच्चे हादसे के बाद काफी सहमे हुए थे. ग्रामीणों ने पहले बस से बच्चों को सुरक्षित निकाला. इधर, चालक ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. बाद में मौके पर पहुंचे परिजन अपने बच्चों को घर ले गये. इस संबंध में प्राचार्य विजय कुमार पाठक ने बताया कि साइड लेने के दौरान बस रोड से उतर गयी थी. इस घटना में कोई छात्र जख्मी नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें