खड़गपुर : घाटाल थाना अंतर्गत वीरसिंह गांव के सांतरापाड़ा इलाके से एक प्रेमी युगल का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतकों के नाम मंगलदीप सांतरा (25) अौर पायल सांतरा (22) हैं. दोनों सांतरापाड़ा के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार, पायल का डेढ़ वर्ष पहले विवाह हुआ था. वह एक बच्ची की मां भी है.
पिछले कुछ महीने पहले से वह अपने मायके में ही रह रही थी. इसी दौरान पायल अौर मंगलदीप के बीच प्रेम हो गया. बुधवार को इलाके के लोगों ने उनका शव मैदान में स्थित एक पेड़ से लटकता देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.