कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने सिलीगुड़ी से कोलकाता लायी जा रही सोने, चांदी और गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. कुछ दिनों पहले डीआरआइ अधिकारियों को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सोने, चांदी व गांजे की बड़ी खेप कोलकाता लायी जायेगी. सूचना के आधार पर डीआरआइ ने अभियान चलाया.
नौ जून को सिलीगुड़ी से कोलकाता आ रही एक बस को डानकुनी टोल प्लाजा के पास रोका गया. बस की तलाशी लेने पर आठ किलो सोना, 74 किलो चांदी के गहने और 3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जब्त सामान की कीमत 3.31 करोड़ रुपये बतायी गयी है. तस्करी के आरोप में बस से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.